IGL-MGL Share Price: इंद्रप्रस्थ गैस और महानगर गैस के शेयरों में भारी गिरावट, 18% तक लुढ़के स्टॉक, जानिए क्या है वजह

IGL-MGL Share Price: गुजरात गैस का अधिक फोकस इंडस्ट्रियल सेगमेंट पर है, जिसके चलते प्राइमरी सेक्टर के वॉल्यूम में इसकी 40 प्रतिशत से भी कम हिस्सेदारी है। यह IGL और MGL दोनों के 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के मुकाबले कम है।

आईजीएल-एमजीएल के शेयरों में गिरावट

मुख्य बातें
  • लुढ़के इंद्रप्रस्थ गैस और महानगर गैस के शेयर
  • 18 फीसदी तक गिरावट
  • गुजरात गैस भी फिसला

IGL-MGL Share Price: सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूटर (सीजीडी) कंपनियों इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) और महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) के शेयरों में सोमवार के कारोबार में 18 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। दरअसल एक महीने में दूसरी बार एपीएम गैस अलॉटमेंट में कमी आई है। इस बीच गुजरात गैस के शेयर प्राइस में भी करीब 6 फीसदी की गिरावट आई। माना जा रहा है कि IGL को ज्यादा तगड़ा झटका लग सकता है क्योंकि प्राइमरी सेक्टर के वॉल्यूम में इसकी हिस्सेदारी ज्यादा है। IGL का बेस मार्जिन भी MGL के मुकाबले कम है।

ये भी पढ़ें -

और क्या हैं गिरावट के कारण

गुजरात गैस का अधिक फोकस इंडस्ट्रियल सेगमेंट पर है, जिसके चलते प्राइमरी सेक्टर के वॉल्यूम में इसकी 40 प्रतिशत से भी कम हिस्सेदारी है। यह IGL और MGL दोनों के 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के मुकाबले कम है।

End Of Feed