इस कंपनी के पीछे पड़े अडानी, बिड़ला और जिंदल ! जानें क्यों सबकी बनी फेवरेट

Heidelberg Cement: हीडलबर्ग सीमेंट की सालाना क्षमता 13.4 मिलियन टन की है। गुरुवार को करीब डेढ़ बजे BSE पर कंपनी का शेयर 4.5 फीसदी की मजबूती के साथ 196 रु पर है। इसकी मार्केट कैपिटल 4,434 करोड़ रु है।

हीडलबर्ग सीमेंट को बेचा जा सकता है

मुख्य बातें
  • 3 बड़ी कंपनियां हीडलबर्ग सीमेंट को खरीदने की दौड़ में
  • अडानी ग्रुप का नाम हुआ शामिल
  • 13.4 मिलियन टन है हीडलबर्ग सीमेंट की क्षमता

Heidelberg Cement: जर्मनी की हीडलबर्ग मैटेरियल्स (Heidelberg Materials) भारत में हीडलबर्ग सीमेंट (Heidelberg Cement) नाम की कंपनी के जरिए सीमेंट कारोबार करती है। मगर ये अपने भारतीय सीमेंट कारोबार को बेच सकती है। इसके सीमेंट बिजनेस को खरीदने की रेस में तीन बड़े नाम शामिल सामने आए हैं। जिनमें सबसे नया नाम अडानी ग्रुप का है।

संबंधित खबरें

अन्य दो कंपनियों में बिड़ला ग्रुप (Birla Group) की अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) और पार्थ जिंदल (Parth Jindal) के नेतृत्व वाली जेएसडब्ल्यू सीमेंट (JSW Cement) शामिल हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed