Heidelbergcement Share: हीडलबर्ग इंडिया के शेयर में 13% का उछाल, Adani ग्रुप के खरीदने की रिपोर्ट का दिखा असर

Heidelbergcement India Share Rises: दोनों ग्रुपों को उत्पादन क्षमता के संभावित मुद्दे पर सहमत होना होगा, जबकि हीडलबर्ग का दावा है कि इसकी क्षमता लगभग 14 मिलियन टन है (वेबसाइट के अनुसार), यह कम हो सकती है और इसलिए वैल्यूएशन को प्रभावित कर सकती है।

हीडलबर्ग इंडिया का शेयर 13 उछला

मुख्य बातें
  • हीडलबर्ग इंडिया में तेजी
  • 13 फीसदी का उछाल
  • अडानी ग्रुप के साथ डील की खबर
Heidelbergcement India Share Rises: अडानी ग्रुप ने जर्मनी की हीडलबर्ग मैटेरियल्स के भारतीय सीमेंट कारोबार को खरीदने के लिए बातचीत शुरू की है। हीडलबर्ग की भारतीय यूनिट की खरीदारी को अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स करेगी और इसकी वैल्यू करीब 1.2 बिलियन डॉलर (10,000 करोड़ रुपये) हो सकती है। इस रिपोर्ट के बीच हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया के शेयर में भारी तेजी आई है, जो कि BSE पर लिस्टेड है। BSE पर कंपनी का शेयर 218.60 रु के मुकाबले 238.70 रु पर खुलने के बाद करीब साढ़े 10 बजे 28.75 रु या 13.15 फीसदी की मजबूती के साथ 247.35 रु पर है।
ये भी पढ़ें -

कौन संभाल रहा है बातचीत

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार हीडलबर्ग हेडक्वार्टर के एक सीनियर ऑफिशियल अडानी ग्रुप के साथ बातचीत को संभाल रहे हैं। हालांकि, दोनों ग्रुपों को उत्पादन क्षमता के संभावित मुद्दे पर सहमत होना होगा, जबकि हीडलबर्ग का दावा है कि इसकी क्षमता लगभग 14 मिलियन टन है (वेबसाइट के अनुसार), यह कम हो सकती है और इसलिए वैल्यूएशन को प्रभावित कर सकती है।
End Of Feed