Heritage Foods Share Price: चुनाव के बाद चंद्रबाबू नायडू की पत्नी ने 5 दिनों में कमाए 579 करोड़ रुपए, जानें कैसे
Heritage Foods Ltd Share Price Rise, Chandrababu Naidu Wife Net Worth: टीडीपी नेता और एनडीए के मुख्य पार्टनर चंद्रबाबू नायडू की पत्नी नारा भुवनेश्वरी (Nara Bhuvaneshwari) ने सिर्फ 5 दिनों में 579 करोड़ रुपए कमा लिये। क्योंकि चंद्रबाबू नायडू के केंद्र सरकार में शामिल होने की खबर के बाद उनकी कंपनी हेरिटेज फूड्स लिमिटेड के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने के मिल रही है।
हेरिटेज फूड्स के शेयर में भारी उछाल (तस्वीर-x)
Rise of Heritage Foods Share Price, Chandrababu Naidu Wife Net Worth: टीडीपी नेता और एनडीए के मुख्य पार्टनर चंद्रबाबू नायडू की पत्नी नारा भुवनेश्वरी (Nara Bhuvaneshwari) ने सिर्फ 5 दिनों में 579 करोड़ रुपए कमा लिए क्योंकि उनकी कंपनी हेरिटेज फूड्स के शेयर में भारी उछाल आया। हालांकि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद शेयर बाजार में गिरावट आई लेकिन हेरिटेज फूड्स लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की वजह से FMCG स्टॉक ने बढ़त दर्ज की। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार नारा भुवनेश्वरी के पास कंपनी में 24.37 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वह कंपनी की एक प्रमुख प्रमोटर हैं और उनके पास हेरिटेज फ़ूड्स के 2,26,11,525 शेयर हैं। जो कंपनी के फैसलों और प्रदर्शन पर उनके मजबूत प्रभाव को दर्शाता है। इसका असर कंपनी के शेयर की कीमत पर पड़ा जो 31 मई 2024 को 402.90 प्रति शेयर पर था।
पांच दिनों में हेरिटेज फूड्स के शेयर की कीमत ऐसे बढ़ी पांच दिनों में हेरिटेज फूड्स के शेयर की कीमत लगातार बढ़ी है, यहां तक कि मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट के दिन भी शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। हेरिटेज फूड्स के शेयर की कीमत आज (7 जून 2024) बढ़त के साथ खुले और 10 बजकर 44 मिनट तक 659 रुपए प्रति शेयर के इंट्राडे हाई को छू लिया। इस आधार पर पिछले पांच कारोबारी सत्र में हेरिटेज फूड्स के शेयर की कीमत में 256.10 रुपए प्रति शेयर की बढ़ोतरी हुई है। हेरिटेज फूड्स के शेयर में जबरदस्त उछाल से नारा भुवनेश्वरी की कुल संपत्ति में 579 करोड़ रुपए का इजाफा हो गया।
चुनाव में चंद्रबाबू नायडू की बड़ी जीत
चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी एक प्रमुख पार्टी के रूप में उभरी क्योंकि बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़े को पार करने में विफल रही। एनडीए ने 543 सदस्यीय लोकसभा में 293 सीटें जीतीं जबकि बीजेपी को 240 सीटें मिलीं, जो सरकार बनाने के लिए जरूरी 272 के आंकड़े से काफी पीछे है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Stock Market Today: झटके से उबरा अडानी ग्रुप, सभी कंपनियों के शेयर चढ़े, सेंसेक्स उछलकर 79000 के पार, निफ्टी में भी तेजी
Gold-Silver Rate Today 22 November 2024: सोना 77700 रु के पार, चांदी भी चमकी, जानें अपने शहर का भाव
Financial Freedom: 30 की उम्र से पहले कैसे हासिल करें फाइनेंशियल फ्रीडम?
Whatsapp New Feature: व्हाट्सऐप लेकर आया नया फीचर, टेक्स्ट में बदल जाएगा ‘वॉइस मैसेज’, ऐसे करें इस्तेमाल
Real Estate: रहेजा डेवलपर्स को मिली NCLT से राहत, जानें क्या है पूरा मामला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited