Hero MotoCorp Dividend: हीरो मोटो कॉर्प देगी 40 रुपये का डिविडेंड, जानें अहम डिटेल

Hero MotoCorp Dividend: कंपनी के अनुसार बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने निवेशकों के लिए 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 40 रुपये (2000%) प्रति शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 1016 करोड़ रुपए रहा है।

हीरो मोटो कॉर्प डिविडेंड

Hero MotoCorp Dividend:दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटर कॉर्प ने बुधवार (8 मई 2024) को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने शेयरधारकों को बंपर डिविडेंड दिए जाने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने निवेशकों को 2000 फीसदी का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस संबंध में कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी शेयर की है।

कितना देगी डिविडेंड

कंपनी के अनुसार बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने निवेशकों के लिए 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 40 रुपये (2000%) प्रति शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। जिसकी स्वीकृति AGM की 41वीं बैठक में लेने का प्रस्ताव आएगा। डिविडेंड की स्वीकृति मिलने के बाद 30 दिन के भीतर शेयरधारकों के बैंक अकाउंट में डिविडेंड की राशि का ट्रांसफर की जाएगी।

डिविडेंड हिस्ट्री ( Dividend History)

साल 2003 से कंपनी लगातार डिविडेंड दे रही है।

End Of Feed