Hero MotoCorp ने फैमिली में हुए समझौते का किया खुलासा, ज्वाइंट एमडी ने दिया इस्तीफा

Hero Motocrop News: हीरो मोटोकॉर्प ने 14 अगस्त को प्रमोटर फैमिली की सेटलमेंट डील का खुलासा किया है। प्रामोटर फैमिली के बीच यह डील 27 जुलाई, 2016 को हुई थी। समझौते के मुताबिक, सुनील मुंजाल हीरो मोटोकॉर्प के मैनेजमेंट से बाहर निकल गए और उन्होंने ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से भी इस्तीफा दे दिया था।

हीरो मोटोकॉर्प

Hero Motocrop News: हीरो मोटोकॉर्प ने 14 अगस्त को प्रमोटर फैमिली की सेटलमेंट डील का खुलासा किया है। प्रामोटर फैमिली के बीच यह डील 27 जुलाई, 2016 को हुई थी। समझौते के मुताबिक, सुनील मुंजाल हीरो मोटोकॉर्प के मैनेजमेंट से बाहर निकल गए और उन्होंने ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से भी इस्तीफा दे दिया था। पारिवारिक समझौते का खुलासा करते हुए कंपनी ने बताया कि उसने प्रमोटर से एग्रीमेंट हासिल किया है। कंपनी ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग (Regulatory Filing) के जरिए स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchange) को ये जानकारी उपलब्ध कराई है।

संबंधित खबरें

चेयरमैन पवन मुंजाल के आवास पर पड़ चुका है छापा

संबंधित खबरें

समझौते के मुताबिक, कंपनी का मैनेजमेंट और कंट्रोल फैमिली ग्रुप के पास है, जिसमें पवन मुंजाल, रेणु मुंजाल, संतोष मुंजाल और सुमन कांत मुंजाल शामिल हैं। हीरो मोटोकॉर्प ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि हमने कंपनी के प्रमोटर्स से मिले फैमिली सेटलमेंट एग्रीमेंट का ब्यौरा सौंप दिया है। हीरो मोटोकॉर्प फिलहाल जांच एजेंसियों की निगरानी में है। एंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (Enforcement Directorate) ने पिछले महीने कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल के आवास पर छापा मारा था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पिछले साल कंपनी पर भी छापा मारा था।

संबंधित खबरें
End Of Feed