हाई-टेक पाइप्स के शेयरों में उछाल, कर्मचारी वेलफेयर ट्रस्ट ने खरीदे 26000 शेयर

हाई-टेक पाइप्स के शेयरों में 3% की बढ़त, कंपनी के ट्रस्टी ने खरीदे 26,000 शेयर। जानें कंपनी के तिमाही नतीजे और निवेश से जुड़ी ताजा खबरें।

stock share, hi-tech-pipes-share-price-rises

हाई-टेक पाइप्स

हाई-टेक पाइप्स के शेयरों में मंगलवार को 3% से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई। यह उछाल कंपनी के उस बयान के बाद आया, जिसमें बताया गया कि हाई-टेक पाइप्स एम्प्लॉयी वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी मनोज कुमार गुप्ता ने ओपन मार्केट से 26,000 शेयर खरीदे हैं।

इससे पहले, गुप्ता ने 20,000 शेयर भी खरीदे थे, जिससे अब तक उनकी कुल हिस्सेदारी 46,000 शेयर हो गई है। इस महीने उनकी हिस्सेदारी 0.08% से बढ़कर 0.10% हो गई, जो कुल 1,97,500 शेयरों के बराबर है।

हाई-टेक पाइप्स का शेयर प्रदर्शन

कंपनी के शेयरों ने बीएसई पर 111.80 रुपये पर मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की, जबकि इसका पिछला बंद भाव 110.50 रुपये था। शेयरों में तेजी जारी रही और इसने 114 रुपये का उच्च स्तर छू लिया, जो पिछले बंद भाव से 3.16% अधिक था। कंपनी के शेयरों का 52-वीक हाई 210.75 रुपये और 52-वीक लो 97.10 रुपये रहा, जबकि कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,280.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी के तिमाही नतीजे

हाई-टेक पाइप्स ने दिसंबर तिमाही में 34% का लाभ दर्ज किया, जिससे कंपनी का शुद्ध लाभ 19.15 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह लाभ 14.33 करोड़ रुपये था। राजस्व 20.78% बढ़कर 761.02 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA 27.42% बढ़कर 40.23 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की छह विनिर्माण इकाइयाँ हैं, जिनकी संयुक्त उत्पादन क्षमता 7,50,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। हाई-टेक पाइप्स दिसंबर के अंत तक अपनी कैप्टिव अक्षय ऊर्जा क्षमता को 13.5 मेगावाट तक बढ़ाने की योजना बना रही है।

कंपनी की फंडिंग

हाई-टेक पाइप्स ने हाल ही में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 500 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए। यह क्यूआईपी 7 अक्टूबर को शुरू हुआ था और 11 अक्टूबर को बंद हुआ था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited