GST on Online Gaming: ऑनलाइन गेमिंग पर यू टर्न के मूड में सरकार, क्या इस बात का सता रहा है डर
GST on Online Gaming: भारत में ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री के लिए एक बड़े डेवलपमेंट में, राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने ऐलान किया है कि जीएसटी परिषद इस बात पर फैसला लेगी कि ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्स एंट्री लेवल की फेस वैल्यू पर लगाया जाए या प्रत्येक दांव पर।
ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी पर होगी चर्चा
- गेमिंग पर GST के फैसले में हो सकता है बदलाव
- सरकार लेगी अहम फैसला
- किया गया है 28 फीसदी जीएसटी का ऐलान
GST on Online Gaming: भारत में ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) इंडस्ट्री के लिए एक बड़े डेवलपमेंट में, राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने ऐलान किया है कि जीएसटी परिषद (GST Council) इस बात पर फैसला लेगी कि ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्स एंट्री लेवल की फेस वैल्यू पर लगाया जाए या प्रत्येक दांव पर। उन्होंने कहा कि फिटमेंट कमेटी और लॉ कमेटी इस मामले में एक प्रस्ताव सौंपेगी। यह प्रस्ताव जीएसटी परिषद की अगली बैठक में रखा जाएगा।
28 फीसदी टैक्स का फैसला
संजय मल्होत्रा ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग पर यूनिफॉर्म 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने का जीएसटी परिषद का निर्णय सर्वसम्मत से लिया गया था। उन्होंने कहा कि परिषद ग्रॉस गेमिंग रेवेन्यू (जीजीआर) के बजाय फेस वैल्यू पर जीएसटी लगाने पर सहमत हुई थी।
उन्होंने ये भी कहा कि जीएसटी काउंसिल के फैसले को लागू करना एक महत्वपूर्ण कदम है, जिस पर चर्चा की जाएगी। टैक्स की गणना के लिए फेस वैल्यू कैसे निकाली जाए, यह इस चर्चा के दायरे में शामिल होगा।
कई इंडस्ट्री पर निगेटिव असर
इस महीने की शुरुआत में कई चीजों पर लगाए गए हाई जीएसटी को लेकर ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और घुड़दौड़ उद्योगों में बड़ी नाराजगी थी। चिंता यहां तक जताई गई कि इस फैसले का इन इंडस्ट्री पर निगेटिव असर पड़ सकता है।
28 फीसदी जीएसटी पर पुनर्विचार नहीं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स लगाने के पीछे का तर्क भी स्पष्ट किया था। वहीं वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने हाल ही में ईटी नाउ को बताया कि सरकार ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी जीएसटी पर पुनर्विचार नहीं कर रही है। ये भी कहा गया कि वित्त मंत्रालय इंडस्ट्री के साथ आगे बातचीत करने के पक्ष में नहीं है और यह फैसला स्टेकहोल्डर्स के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited