Higher EPS pension:कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत! ज्यादा पेंशन के लिए अब 26 जून तक कर पायेंगे अप्लाई
Higher EPS pension deadline: ईपीएफओ ने ऊंची पेंशन के लिए आवेदन करने की समयसीमा तीन मई से बढ़ाकर 26 जून कर दी है, ये कर्मचारियों के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है।
ईपीएफओ ने ऊंची पेंशन के लिए आवेदन करने की समयसीमा बढ़ाई
- ज्यादा पेंशन पाने के लिए आवेदन करने की समयसीमा अब 26 जून
- अब 26 जून तक ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकेंगे
- इससे पेंशनधारकों एवं मौजूदा अंशधारकों को आवेदन करने के लिए पर्याप्त समय मिल पाएगा
ईपीएफओ ने उच्चतम न्यायालय के चार नवंबर, 2022 के पेंशन संबंधी एक महत्वपूर्ण निर्णय पर अमल करते हुए मौजूदा अंशधारकों एवं सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को भी तीन मई, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करने को कहा था।
इस अहम फैसले में न्यायालय ने कहा था कि ईपीएफओ को अपने मौजूदा एवं पूर्व अंशदाताओं को अधिक पेंशन का विकल्प चुनने का अवसर देना चाहिए। इसके लिए कुछ शर्तें एवं व्यवस्थाएं भी रखी गई थीं।
ईपीएफओ से समयसीमा को बढ़ाने का अनुरोध किया था
हालांकि कर्मचारी संगठनों के कई प्रतिनिधियों ने ईपीएफओ से समयसीमा को बढ़ाने का अनुरोध किया था। इस बात को ध्यान में रखते हुए अधिक पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की समयसीमा को बढ़ाकर 26 जून करने का निर्णय किया गया है।
मौजूदा अंशधारकों को आवेदन करने के लिए पर्याप्त समय मिल पाएगा
ईपीएफओ ने कहा कि कर्मचारियों, नियोक्ताओं एवं उनके संगठनों से आई मांगों पर विधिवत विचार करने के बाद समयसीमा बढ़ाई गई है। इससे पेंशनधारकों एवं मौजूदा अंशधारकों को आवेदन करने के लिए पर्याप्त समय मिल पाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited