Top PSU Stocks: ये हैं 1 साल में सबसे ज्यादा मुनाफा कराने वाले PSU स्टॉक्स, 350 फीसदी तक दिया रिटर्न, जानें लिस्ट में कौन-कौन
Best PSU Stocks: जियोपॉलिटिकल टेंशन और राष्ट्रीय सुरक्षा बढ़ाने पर सरकार के फोकस के कारण डिफेंस सेक्टर को फायदा मिला है। इससे इस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है। वहीं रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट्स से इस सेक्टर की कंपनियों को फायदा हुआ है।
टॉप पीएसयू स्टॉक कौन से हैं
- PSU शेयरों का परफॉर्मेंस रहा शानदार
- 1 साल में दिया 347 फीसदी तक रिटर्न
- REC ने कराया सबसे अधिक फायदा
Best PSU Stocks: सरकारी कंपनियों (PSU) के शेयरों ने पिछले एक साल में शानदार परफॉर्मेंस किया है और तगड़ा रिटर्न दिया है। कुछ समय पहले तक कहा जाता था कि पीएसयू स्टॉक्स से बचना चाहिए। मगर बीते साल भर में ये नजरिया बदल गया है। सरकारी कंपनियों के शानदार परफॉर्मेंस के दम पर Nifty PSE index में Nifty के मुकाबले ज्यादा मजबूती आई है। 1 साल में जहां Nifty PSE index 108 फीसदी चढ़ा है। वहीं निफ्टी में इस दौरान केवल करीब 23 फीसदी की ग्रोथ हुई है। सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाने का फायदा सरकारी कंपनियों को मिला है। आगे जानिए कौन से हैं पीएसयू स्टॉक्स और किस पीएसयू कंपनी ने बीते एक साल में सबसे अधिक रिटर्न दिया है।
ये भी पढ़ें -
भारत में पीएसयू स्टॉक क्या हैं
लिस्टेड सरकारी या पीएसयू कंपनियों में ONGC, कोल इंडिया, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, पावर फाइनेंस कार्पोरेशन, इंडियन ऑयल, IRFC, NHPC, REC, ऑयल इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, गेल, HUDCO, BEML, SAIL, BHEL, NBCC, एनएलसी इंडिया, कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया, इंजीनियर्स इंडिया, IRCON, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और SBI शामिल हैं।
कौन से पीएसयू शेयर खरीदें
किस पीएसयू स्टॉक ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है
कंपनी का नाम | शेयर का रिटर्न |
IRFC | 347 फीसदी |
REC | 286 फीसदी |
BHEL | 257 फीसदी |
PFC | 222 फीसदी |
IRCON | 192.5 फीसदी |
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स | 153 फीसदी |
ऑयल इंडिया | 145 फीसदी |
NALCO | 124 फीसदी |
BEL | 117 फीसदी |
इंडियन ऑयल | 100.5 फीसदी |
NTPC | 101.2 फीसदी |
कौन सा स्टॉक 1000% रिटर्न दे सकता है
एसबीआई का शेयर जुलाई 1995 में 18.59 रु पर था। आज ये 809 रु के आस-पास है। इसने इस लॉन्ग टर्म में 4250 फीसदी रिटर्न दिया है। इस तरह के और भी शेयर हैं, जो निवेशकों को लॉन्ग टर्म में हजारों फीसदी रिटर्न चुके हैं। आगे कौन इतना रिटर्न दे सकता है, इसके लिए रिसर्च जरूरी है।
निवेश के लिए कौन सा पीएसयू सबसे अच्छा है
डिफेंस सेक्टर को कैसे हुआ फायदा
जियोपॉलिटिकल टेंशन और राष्ट्रीय सुरक्षा बढ़ाने पर सरकार के फोकस के कारण डिफेंस सेक्टर को फायदा मिला है। इससे इस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है। वहीं रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट्स से इस सेक्टर की कंपनियों को फायदा हुआ है।
कौन सी PSU कंपनी देती है सबसे ज्यादा डिविडेंड
सरकारी बैंकों का घट रहा NPA
जहां तक पीएसयू बैंकों का सवाल है तो उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार और गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (NPA) में कमी से उन्हें फायदा हुआ है। पीएसयू बैंको के आगे भी अच्छा परफॉर्मेंस करने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर PSU शेयरों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited