Top PSU Stocks: ये हैं 1 साल में सबसे ज्यादा मुनाफा कराने वाले PSU स्टॉक्स, 350 फीसदी तक दिया रिटर्न, जानें लिस्ट में कौन-कौन

Best PSU Stocks: जियोपॉलिटिकल टेंशन और राष्ट्रीय सुरक्षा बढ़ाने पर सरकार के फोकस के कारण डिफेंस सेक्टर को फायदा मिला है। इससे इस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है। वहीं रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट्स से इस सेक्टर की कंपनियों को फायदा हुआ है।

टॉप पीएसयू स्टॉक कौन से हैं

मुख्य बातें
  • PSU शेयरों का परफॉर्मेंस रहा शानदार
  • 1 साल में दिया 347 फीसदी तक रिटर्न
  • REC ने कराया सबसे अधिक फायदा

Best PSU Stocks: सरकारी कंपनियों (PSU) के शेयरों ने पिछले एक साल में शानदार परफॉर्मेंस किया है और तगड़ा रिटर्न दिया है। कुछ समय पहले तक कहा जाता था कि पीएसयू स्टॉक्स से बचना चाहिए। मगर बीते साल भर में ये नजरिया बदल गया है। सरकारी कंपनियों के शानदार परफॉर्मेंस के दम पर Nifty PSE index में Nifty के मुकाबले ज्यादा मजबूती आई है। 1 साल में जहां Nifty PSE index 108 फीसदी चढ़ा है। वहीं निफ्टी में इस दौरान केवल करीब 23 फीसदी की ग्रोथ हुई है। सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाने का फायदा सरकारी कंपनियों को मिला है। आगे जानिए कौन से हैं पीएसयू स्टॉक्स और किस पीएसयू कंपनी ने बीते एक साल में सबसे अधिक रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें -

भारत में पीएसयू स्टॉक क्या हैं

लिस्टेड सरकारी या पीएसयू कंपनियों में ONGC, कोल इंडिया, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, पावर फाइनेंस कार्पोरेशन, इंडियन ऑयल, IRFC, NHPC, REC, ऑयल इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, गेल, HUDCO, BEML, SAIL, BHEL, NBCC, एनएलसी इंडिया, कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया, इंजीनियर्स इंडिया, IRCON, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और SBI शामिल हैं।

End Of Feed