Hikal Board: हिकाल के बाबा कल्याणी नहीं रहेंगे डायरेक्टर, भाई-बहन की कानूनी लड़ाई में आया नया मोड़

Hikal Dispute: कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी देते हुए कहा कि कल्याणी सात जनवरी, 2024 को 75 साल के हो रहे हैं। भारत फोर्ज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक कल्याणी हिकाल के स्वामित्व को लेकर अपनी बहन सुगंधा हीरेमथ के साथ कानूनी लड़ाई में उलझे हुए हैं।

hikal

सुगंधा हीरेमथ और बाबा एन कल्याणी।

तस्वीर साभार : भाषा

Hikal Dispute: दवा और फसल सुरक्षा कारोबार से जुड़ी कंपनी हिकाल लिमिटेड के शेयरधारकों ने बाबा एन कल्याणी को 75 साल की उम्र पूरी होने के बाद कंपनी का निदेशक बनाए रखने के एक विशेष प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी देते हुए कहा कि कल्याणी सात जनवरी, 2024 को 75 साल के हो रहे हैं।

गौरतलब है कि भारत फोर्ज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक कल्याणी हिकाल के स्वामित्व को लेकर अपनी बहन सुगंधा हीरेमथ के साथ कानूनी लड़ाई में उलझे हुए हैं। कंपनी ने 75 साल की उम्र के बाद कल्याणी को निदेशक पद पर बनाए रखने के लिए एक विशेष प्रस्ताव पर शेयरधारकों से डाक मतपत्र के जरिये मंजूरी मांगी थी।

कंपनी ने बताया कि प्रस्ताव के पक्ष में केवल 51.99 प्रतिशत वोट पड़े और 48 प्रतिशत इसके खिलाफ थे। नियमों के अनुसार, एक विशेष प्रस्ताव होने के कारण इसे पारित करने के लिए कुल मतों का 75 प्रतिशत समर्थन जरूरी है। हिकाल इस समय दो प्रवर्तक समूहों के बीच लड़ाई का सामना कर रही है। इसमें से हीरेमथ के पास 34.84 प्रतिशत हिस्सेदारी है और बाबा एन कल्याणी (बीएनके) के नेतृत्व वाले पक्ष के पास 34.01 प्रतिशत हिस्सा है। इसके अलावा अन्य शेयरधारकों के पास 31.15 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited