हिंडनबर्ग ने ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी पर फोड़ा बम, यूजर्स की संख्या को बढ़ा-चढ़ा कर बताने का लगाया आरोप

Hindenburg Research: हिंडनबर्ग रिसर्च ने ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोरसी (Jack Dorsey) पर उनके पेमेंट फर्म ब्लॉक (Block) में हेराफेरी का आरोप लगाया है। उसने अपने रिसर्च का हवाला देते हुए बताया कि डोरसी ने ब्लॉक के वास्तविक यूजर संख्या को कई गुना बढ़ाकर, इसकी ग्राहक अधिग्रहण लागत को कम कर दिया था।

Hindenburg Research: हिंडनबर्ग ने 2 साल की जांच से निकाला निष्कर्ष

Hindenburg Research On Jack Dorsey's payments firm Block: हिंडनबर्ग रिसर्च ने अब नया टारगेट ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोरसी (Jack Dorsey) को बनाया है। हिंडनबर्ग ने डोरसी पर उनके पेमेंट फर्म ब्लॉक (Block) में हेराफेरी का आरोप लगाया है और कहा है कि उन्होंने इसमें गलत तरीके से शॉर्ट पोजीशन ली थी। उसने अपने रिसर्च का हवाला देते हुए बताया कि डोरसी ने ब्लॉक के वास्तविक यूजर संख्या को कई गुना बढ़ाकर इसकी ग्राहक अधिग्रहण लागत को कम कर दिया था।
संबंधित खबरें
2 साल की जांच से निकाला निष्कर्ष
संबंधित खबरें
शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक नोट में कहा, "हमारी 2 साल की जांच में निष्कर्ष निकाला है कि ब्लॉक ने व्यवस्थित रूप से उन स्टैटिक्स का फायदा उठाया है जो मदद करने का दावा करते हैं।" रिपोर्ट के बाद प्रीमार्केट ट्रेडिंग में ब्लॉक के शेयर 18% गिर गए। ऑरटेक्स (Ortex) के आंकड़ों के मुताबिक, 22 मार्च तक ब्लॉक के लगभग 5.2% फ्री फ्लोट शेयर कम स्थिति में थे। हिंडेनबर्ग ने कहा कि जैक डोरसी और जेम्स मैककेल्वे ने महामारी के दौरान कंपनी के शेयर्स की कीमत बढ़ने के बाद सामूहिक रूप से 1 बिलियन डॉलर से अधिक का स्टॉक बेच दिया था। रायटर्स एजेंसी ने जब ब्लॉक से इस पर जवाब मांगा तो उसने अभी तक इस बारे कुछ नहीं कहा है।
संबंधित खबरें
End Of Feed