Hindenburg: हिंडनबर्ग ने दिए नए खुलासे के संकेत, कहा- भारत में जल्द कुछ बड़ा होने वाला है

Hindenburg Research: पिछले साल 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी एंटरप्राइजेज की एफपीओ से ठीक पहले अडानी ग्रुप से जुड़ी एक रिपोर्ट पब्लिश की थी। कंपनी ने 10 अगस्त को एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा कि भारत में जल्द ही कुछ बड़ा होगा।

Hindenburg Research

प्रतीकात्मक

Hindenburg Research: पिछले साल अडानी समूह पर खुलासे के बाद हिंडनबर्ग रिसर्च ने भारत में एक और 'बड़े' खुलासे का संकेत दिया है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर ने शनिवार को एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में इस बात के संकेत दिए हैं। शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा है कि वो जल्द ही भारतीय कंपनी से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा कर सकती है। कंपनी ने 10 अगस्त को एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा कि भारत में जल्द ही कुछ बड़ा होगा।

अडानी समूह पर पब्लिश की थी रिपोर्ट

पिछले साल 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी एंटरप्राइजेज की एफपीओ से ठीक पहले अडानी ग्रुप से जुड़ी एक रिपोर्ट पब्लिश की थी। इस रिपोर्ट के आने के बाद अडानी समूह के शेयरों के मार्केट कैप में 86 बिलियन डॉलर की गिरावट आई थी और इसके विदेशी लिस्टेड बांडों की भारी बिकवाली शुरू हो गई थी।।

पिछले साल अडानी समूह पर आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद एक बार फिर से सभी की निगाहें अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी के अगले कदम पर हैं।

सेबी का नया खुलासा

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अमेरिका स्थित शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च और न्यूयॉर्क हेज फंड मैनेजर मार्क किंग्डन के बीच संबंधों पर प्रकाश डालते हुए, चल रही अडानी-हिंडनबर्ग मामले में नए डेवलपमेंट का खुलासा किया है। सेबी के अनुसार, हिंडनबर्ग ने पब्लिक रिलीज से लगभग दो महीने पहले किंग्डन के साथ अडानी समूह पर अपनी रिपोर्ट की एक एडवांस कॉपी शेयर की, जिससे रणनीतिक व्यापार के माध्यम से महत्वपूर्ण प्रॉफिट प्राप्त हुआ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited