अनिल अंबानी की कंपनी खरीदेगा ये अरबपति, कभी छोटे अंबानी के लिए थी सोने का अंडा

IIHL To Buy Reliance Capital: रिलायंस कैपिटल एक समय अनिल अंबानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी रही है। मार्च 2018 में इसकी कुल एसेट्स 93851 करोड़ रु थी, जबकि इसकी रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट की एसेट अंडर मैनेजमेंट तब 3,96,370 करोड़ थी।

IIHL To Buy Reliance Capital

IIHL रिलायंस कैपिटल को खरीदेगी

मुख्य बातें
  • रिलायंस कैपिटल को खरीदेगा हिंदुजा ग्रुप
  • हिंदुजा ग्रुप की IIHL ने लगाई थी बोली
  • इंडसइंड बैंक में हिस्सेदारी भी बढ़ाएगी IIHL
IIHL To Buy Reliance Capital: अनिल अंबानी (Anil Ambani) के रिलायंस ग्रुप के काफी समय से अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं। मगर इसके बावजूद हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) की इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स (IIHL) अनिल अंबानी की एक कंपनी को खरीदने जा रही है। आईआईएचएल ने रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) को खरीदने और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 12285 करोड़ रु जुटाने की योजना बनाई है।

इंडसइंड बैंक की प्रमोटर है आईआईएचएल

आईआईएचएल ने 1.5 अरब डॉलर (12285 करोड़ रु) जुटाने का ऐलान किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईआईएचएल इंडसइंड बैंक की प्रमोटर भी है। पोर्ट लुइस (मॉरीशस की राजधानी) से जारी बयान के मुताबिक, मॉरीशस में रजिस्टर्ड आईआईएचएल के निदेशक मंडल ने भारत में प्राइवेट सेक्टर के चौथे बड़े बैंक में अपनी हिस्सेदारी 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 26 प्रतिशत करने का भी फैसला किया है।

रिलायंस कैपिटल और हिंदुजा ब्रदर्स की नेटवर्थ

रिलायंस कैपिटल एक समय अनिल अंबानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी रही है। मार्च 2018 में इसकी कुल एसेट्स 93851 करोड़ रु थी, जबकि इसकी रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट की एसेट अंडर मैनेजमेंट तब 3,96,370 करोड़ थी।
वहीं हिंदुजा ग्रुप का मालिक हिंदुजा परिवार है। इनमें हिंदुजा ब्रदर्स की नेटवर्थ फोर्ब्स के अनुसार दिसंबर 2022 में 124,250 करोड़ रु थी। हिंदुजा ग्रुप के मौजूदा चेयरमैन चारों हिंदुजा भाइयों में सबसे छोटे अशोक हिंदुजा हैं।

इसलिए रिलायंस कैपिटल को खरीदेगा हिंदुजा ग्रुप

गौरतलब है कि 29 जून को संकटग्रस्त रिलायंस कैपिटल के कर्जदाताओं ने इसकी 9,661 करोड़ रुपये की संशोधित बोली स्वीकार कर ली थी। आईआईएचएल ने नीलामी में सबसे ज्यादा 9,661 करोड़ रुपये कैश की पेशकश की थी। 99 प्रतिशत कर्जदाताओं ने इसके पक्ष में मत दिया था।

500 करोड़ रु का कैश है रिलायंस कैपिटल के पास

बोली यानी बिड में रिलायंस कैपिटल के पास मौजूद 500 करोड़ रुपये की नकदी भी कर्जदाताओं को दिए जाने की बात थी। इससे कुल रिकवरी 10,200 करोड़ रुपये होती जो 16,000 करोड़ रुपये के मूल गारंटी वाले कर्ज का 65 प्रतिशत है।

हिंदुजा ग्रुप के लिए अवसर

इस मामले में आईआईएचएल के चेयरमैन अशोक पी हिंदुजा का भी बयान आया है। उन्होंने बयान में कहा है कि 1.5 अरब डॉलर जुटाने का फैसला हमारे लिए देश और अन्य स्थानों पर बीएफएसआई (BFSI) सेक्टर में कारोबारी अवसर खोलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited