अनिल अंबानी के पीछे क्यों हैं इतने लोग, 8200 करोड़ जुटाने के चक्कर में हिंदुजा ग्रुप

Hinduja Group May Raise 1 Billion Dollar: फाइनेंसिंग को रिलायंस कैपिटल के लाइफ और जनरल इंश्योरेंस यूनिट्स के शेयरों से भी सपोर्ट दिया जा जा सकता है और ये क्रेडिट फंड हिंदुजा ग्रुप से गारंटी मांग सकते हैं कि ऐसे सिस्टम के लिए बीमा रेगुलेटर की सहमति होगी।

हिंदुजा ग्रुप 1 अरब डॉलर जुटा सकता है

मुख्य बातें
  • हिंदुजा ग्रुप 1 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी में
  • रिलायंस कैपिटल को खरीदने के लिए जुटाएगा फंड
  • विदेशी क्रेडिट फंड्स से की चर्चा

Hinduja Group May Raise 1 Billion Dollar: हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) अनिल अंबानी (Anil Ambani) की रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) को खरीद सकता है। इस संभावित डील की फाइनेंसिंग के लिए हिंदुजा ग्रुप 1 अरब डॉलर (8,200 करोड़ रु) जुटाने की तैयारी में है। रिलायंस कैपिटल के लेनदारों ने हिंदुजा ग्रुप के रेजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दी थी। इसके बाद हिंदुजा ग्रुप ही रिलायंस कैपिटल को खरीदने के लिए इसके लेनदारों का फेवरेट बिडर है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

इन फंड्स से की है चर्चा

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार पैसा जुटाने के लिए हिंदुजा ग्रुप ने Farallon Capital, Oaktree, Ares Asia और Cerberus जैसे फंड्स से बात की है। अगर हिंदुजा ग्रुप को अपनी बिड के लिए कोर्ट की मंजूरी मिलती है तो फंड चाहिए होगा और उसी को जुटाने के लिए इन विदेशी फंड्स से बात की गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed