हिंदुजा संभालेगी अनिल अंबानी की दिवालिया कंपनी की कमान, RBI से मिली मंजूरी

Hinduja will take over Anil Ambani's bankrupt company reliance capital: रिजर्व बैंक की इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण कर सकेगी। इस फैसले के बाद रिलांयस कैपिटल की ट्रेडिंग पर फिर से रोक लग गई है, अब BSE इंडेक्स पर Trading Restricted का मैसेज आ रहा है।

Anil Ambani की रिलांयस कैपिटल की ट्रेडिंग पर फिर से रोक लग गई है।

Hinduja will take over Anil Ambani's bankrupt company reliance capital: रिजर्व बैंक (RBI) ने कर्ज में डूबी अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल के लिए समाधान योजना को मंजूरी दी है। यह कदम के हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) की लिए अच्छा साबित होगा। अब इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण कर सकेगी। इस फैसले के बाद रिलांयस कैपिटल की ट्रेडिंग पर फिर से रोक लग गई है, अब BSE इंडेक्स पर Trading Restricted का मैसेज आ रहा है।

संबंधित खबरें

हिंदुजा समूह की IIHL ने लगाई सबसे ऊंची बोली

संबंधित खबरें

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल ने शेयर बाजार को बताया कि प्रशासक को भारतीय रिजर्व बैंक से 17 नवंबर, 2023 के पत्र के माध्यम से "अनापत्ति" प्राप्त हुई है। बता दें कि अप्रैल में संपन्न नीलामी के दूसरे दौर में कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण करने के लिए हिंदुजा समूह की आईआईएचएल 9,650 करोड़ रुपये की पेशकश के साथ सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed