HAL Share 5% Rise: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को सरकार से मिला 50000 करोड़ रु का ऑर्डर, शेयर में 5 फीसदी की मजबूती

HAL Share Price Today: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) की खरीद के लिए लगभग 50,000 करोड़ रुपये का टेंडर दिया है। एचएएल का शेयर मंगलवार के कारोबार में मजबूत स्थिति में है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को मिला बड़ा ऑर्डर

मुख्य बातें
  • हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को मिला ऑर्डर
  • सरकार से मिला 50000 करोड़ रु का टेंडर
  • शेयर में 5 फीसदी से अधिक की मजबूती

HAL Share Price Today: ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) की खरीद के लिए लगभग 50,000 करोड़ रुपये का टेंडर दिया है। हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए किसी भारतीय कंपनी को दिया गया यह अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। यह टेंडर सिंगल वेंडर कॉन्ट्रैक्ट (एसवीसी) रूट के तहत एचएएल को मिला है। इस ऑर्डर को अंतिम रूप देने से पहले रक्षा मंत्रालय कंपनी की बिड पर बातचीत करेगा। टेंडर मिलने वाली एचएएल एकमात्र कंपनी है, जिससे स्वदेशी डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग की दिशा में सरकार के मजबूत कदम का संकेत मिलता है। ये ऑर्डर मिलने से मंगलवार के कारोबार में एचएएल के शेयर में तेजी है।

ये भी पढ़ें -

5 फीसदी से अधिक उछला शेयर

एचएएल का शेयर मंगलवार के कारोबार में मजबूत स्थिति में है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 5199.6 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 5,460 रु पर खुला है। करीब पौने 10 बजे ये 274.15 रु या 5.27 फीसदी की तेजी के साथ 5473.75 रु पर है।

End Of Feed