HAL Share Target: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर खरीदने की सलाह, 6 महीने में दिया 64.5% रिटर्न

Hindustan Aeronautics Share Price Target: एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने अपनी 22 मार्च की रिपोर्ट में मौजूदा मार्केट प्राइस पर एचएएल के स्टॉक के लिए 'BUY' रेटिंग दी है। इसने शेयर के लिए 3,618 रुपये का टार्गेट भी दिया है। जबकि शुक्रवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर 3,170.50 रु पर बंद हुआ था।

Hindustan Aeronautics Share Price Target

HAL के शेयर खरीदने की सलाह

मुख्य बातें
  • HAL के शेयर खरीदने की सलाह
  • 3618 रु का है टार्गेट प्राइस
  • 6 महीने में दिया 64.5% रिटर्न

Hindustan Aeronautics Share Price Target: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को दक्षिण अमेरिकी देश गयाना की गयाना डिफेंस फोर्स (जीडीएफ) से 194 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कॉन्ट्रैक्ट के तहत एचएएल दो हिंदुस्तान-228 कम्यूटर एयरक्राफ्ट के साथ-साथ मैन्युफैक्चरर रेकमेंडेड लिस्ट ऑफ स्पेयर्स (एमआरएलएस), ग्राउंड हैंडलिंग इक्विपमेंट/ग्राउंड सपोर्ट इक्विपमेंट, ट्रेनिंग और हैंड-होल्डिंग की सप्लाई करेगी। इस कॉन्ट्रैक्ट से कंपनी को फायदा होगा, जिसका असर इसके शेयर पर भी पड़ने की संभावना है। इसीलिए ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने एचएएल के शेयरों में निवेश की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें -

IPL 2024: आईपीएल का हुआ 10000 करोड़ रु का इंश्योरेंस, खिलाड़ियों की चोट से लेकर मैच कैंसल होने तक सब कुछ कवर

कितना दिया है टार्गेट

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने अपनी 22 मार्च की रिपोर्ट में मौजूदा मार्केट प्राइस पर एचएएल के स्टॉक के लिए 'BUY' रेटिंग दी है। इसने शेयर के लिए 3,618 रुपये का टार्गेट भी दिया है। जबकि शुक्रवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर 3,170.50 रु पर बंद हुआ था।

कितना मिल सकता है फायदा

एचएएल के शेयर का मौजूदा रेट 3,170.50 रु है, जबकि इसके लिए टार्गेट है 3618 रु का। अगर ये शेयर मौजूदा भाव से टार्गेट प्राइस तक जाता है तो आपको 14 फीसदी से अधिक रिटर्न मिल सकता है।

6 महीनों में दिया 64.5 फीसदी रिटर्न

  • एचएएल के शेयर ने 6 महीनों में 64.5 फीसदी रिटर्न दिया है
  • 2024 में अब तक ये 12.15 फीसदी रिटर्न दिया है
  • 1 महीने में ये 4.13 फीसदी फायदा करा चुका है

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited