HAL Share Target: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर खरीदने की सलाह, 6 महीने में दिया 64.5% रिटर्न

Hindustan Aeronautics Share Price Target: एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने अपनी 22 मार्च की रिपोर्ट में मौजूदा मार्केट प्राइस पर एचएएल के स्टॉक के लिए 'BUY' रेटिंग दी है। इसने शेयर के लिए 3,618 रुपये का टार्गेट भी दिया है। जबकि शुक्रवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर 3,170.50 रु पर बंद हुआ था।

HAL के शेयर खरीदने की सलाह

मुख्य बातें
  • HAL के शेयर खरीदने की सलाह
  • 3618 रु का है टार्गेट प्राइस
  • 6 महीने में दिया 64.5% रिटर्न

Hindustan Aeronautics Share Price Target: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को दक्षिण अमेरिकी देश गयाना की गयाना डिफेंस फोर्स (जीडीएफ) से 194 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कॉन्ट्रैक्ट के तहत एचएएल दो हिंदुस्तान-228 कम्यूटर एयरक्राफ्ट के साथ-साथ मैन्युफैक्चरर रेकमेंडेड लिस्ट ऑफ स्पेयर्स (एमआरएलएस), ग्राउंड हैंडलिंग इक्विपमेंट/ग्राउंड सपोर्ट इक्विपमेंट, ट्रेनिंग और हैंड-होल्डिंग की सप्लाई करेगी। इस कॉन्ट्रैक्ट से कंपनी को फायदा होगा, जिसका असर इसके शेयर पर भी पड़ने की संभावना है। इसीलिए ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने एचएएल के शेयरों में निवेश की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें -

कितना दिया है टार्गेट

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने अपनी 22 मार्च की रिपोर्ट में मौजूदा मार्केट प्राइस पर एचएएल के स्टॉक के लिए 'BUY' रेटिंग दी है। इसने शेयर के लिए 3,618 रुपये का टार्गेट भी दिया है। जबकि शुक्रवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर 3,170.50 रु पर बंद हुआ था।

End Of Feed