HAL Share: 6000 रु पर जाएगा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर, 1 साल में दिया 198% रिटर्न

HAL Share Price Target: 19 जून, 2024 को 5,585 रुपये के लेवल पर पहुंचने के बाद, शेयर में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन इसने अपनी ऊपर की ओर चाल को बरकरार रखा और 8 जुलाई को 5661 रु के नए हाई लेवल पर पहुंच गया। सोमवार को ये शेयर 79.75 रु या 1.44 फीसदी की मजबूती के साथ 5630.20 रु पर बंद हुआ।

HAL का शेयर 6000 तक जाएगा

मुख्य बातें
  • 6000 रु पर जा सकता है HAL का शेयर
  • एक्सपर्ट ने जताई उम्मीद
  • 1 साल में दे चुका है 198% रिटर्न

HAL Share Price Target: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर ने एक साल में लगभग 200% की छलांग लगाई है। लेकिन जून 2024 की शुरुआत में अब तक के सबसे हाई लेवल पर पहुंचने के बाद इसमें हल्की ठहराव आया है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार मार्केट एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स अगले कुछ महीनों में 6000 रु के लेवल के टार्गेट के लिए गिरावट पर इस स्टॉक को खरीदने पर विचार कर सकते हैं। 10 जुलाई 2023 को शेयर 1887.90 रुपये से बढ़कर 8 जुलाई 2024 को 5630.20 रुपये पर पहुंच गया, जो 198.23% की तेजी को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें -

नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा शेयर

19 जून, 2024 को 5,585 रुपये के लेवल पर पहुंचने के बाद, शेयर में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन इसने अपनी ऊपर की ओर चाल को बरकरार रखा और 8 जुलाई को 5661 रु के नए हाई लेवल पर पहुंच गया। सोमवार को ये शेयर 79.75 रु या 1.44 फीसदी की मजबूती के साथ 5630.20 रु पर बंद हुआ।

End Of Feed