HAL Dividend: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स से डबल कमाई का चांस, कंपनी देगी डिविडेंड, शेयर दे सकता है 20% रिटर्न

HAL Share Price Target: एचएएल के बोर्ड ने हर शेयर पर 13 रु का डिविडेंड देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए एचएएल का फाइनल डिविडेंड है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स से डबल कमाई का चांस

मुख्य बातें
  • HAL देगी डिविडेंड
  • शेयर के लिए BUY कॉल
  • 5725 रु है टार्गेट

HAL Share Price Target: अकसर कंपनियां निवेशकों को डिविडेंड भी देती हैं। शेयर पर मिलने वाले रिटर्न के अलावा स्टॉक्स से होने वाला ये कमाई का दूसरा तरीका होता है। एक ऐसा ही शेयर है, जो ये दोनों तरीके की कमाई करा सकता है। शेयर है हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL)। HAL डिविडेंड भी देने जा रही है और इसका शेयर अच्छा रिटर्न भी दे सकता है। एक ब्रोकरेज फर्म को खरीदने की सलाह के साथ टार्गेट प्राइस भी बताया है।

ये भी पढ़ें -

कब मिलेगा डिविडेंड

पहले जानते हैं कि HAL कब और कितना डिविडेंड देगी। एचएएल के बोर्ड ने हर शेयर पर 13 रु का डिविडेंड देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए एचएएल का फाइनल डिविडेंड है। डिविडेंड पेमेंट के लिए एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 21 अगस्त है।

End Of Feed