अंग्रेजों के कपड़े धोने के पाउडर का कमाल, बना 8200 करोड़ रु का ब्रांड, इस बंदरगाह से खास नाता
Surf Excel History: 1931 में, यूनिलीवर ने अपनी पहली भारतीय सब्सिडियरी कंपनी, हिंदुस्तान वनस्पति मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की स्थापना की। इसके बाद लीवर ब्रदर्स इंडिया लिमिटेड (1933) और यूनाइटेड ट्रेडर्स लिमिटेड (1935) की शुरुआत हुई।
सर्फ एक्सेल बना 8200 करोड़ रु का ब्रांड
- 1957 में शुरू हुआ था सर्फ
- बाद में नाम पड़ा सर्फ एक्सेल
- 8200 करोड़ पहुंच गई सेल
Surf Excel History: भारत में कपड़े धोने में डिटर्जेंट पाउडर (Detergent Powder) बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है। भारत में डिटर्जेंट पाउडर की शुरुआत देश आजाद होने के 10 साल बाद 1957 में हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) ने की थी। तब हिंदुस्तान यूनिलीवर ने पेट्रोकेमिकल से बने एनएसडी (नॉन-सॉपी डिटर्जेंट) पाउडर के तौर पर सर्फ (Surf की शुरुआत की। सर्फ भारत का पहला डिटर्जेंट पाउडर है। हिंदुस्तान यूनिलीवर ब्रिटिश कंपनी यूनिलीवर (Uniliver) की सब्सिडियरी कंपनी है। कब 'सर्फ' 'सर्फ एक्सेल' बना और इतना फेमस हुआ, आगे जानिए।
ये भी पढ़ें - अनिल अंबानी की इस कंपनी का है राफेल से नाता, जानें क्यों बिकने को मजबूर
FMCG मार्केट की शुरुआत
हिंदुस्तान यूनिलीवर की वेबसाइट के अनुसार 1888 की गर्मियों में कोलकाता बंदरगाह पर आने वाले पर्यटकों ने सनलाइट साबुन की बट्टियों से भरे टोकरे देखे, जिन पर "लेवर ब्रदर्स द्वारा इंग्लैंड में निर्मित" लिखा था। इसके साथ ही ब्रांडेड फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) मार्केटिंग का युग शुरू हुआ।
इसके फौरन बाद 1895 में लाइफबॉय और पीयर्स, लक्स और विम जैसे अन्य ब्रांड्स इसी दौड़ में शामिल हुए। 1918 में वनस्पति को लॉन्च किया गया और प्रसिद्ध डालडा ब्रांड 1937 में बाजार में आया।
सर्फ की शुरुआत
1931 में, यूनिलीवर ने अपनी पहली भारतीय सब्सिडियरी कंपनी, हिंदुस्तान वनस्पति मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की स्थापना की। इसके बाद लीवर ब्रदर्स इंडिया लिमिटेड (1933) और यूनाइटेड ट्रेडर्स लिमिटेड (1935) की शुरुआत हुई।
नवंबर 1956 में इन तीन कंपनियों का विलय कर एचयूएल यानी हिंदुस्तान यूनिलीवर बनाई गई। फिर 1957 में सर्फ पेश किया गया, जिसे बाद में 1996 में सर्फ एक्सेल के रूप में पेश किया गया।
ऐसे मिली कामयाबी
1959 में गृहिणी महिलाओं के सॉप बार या साबुन की टिकिया के उपयोग के विकल्प तौर सर्फ बाजार में आया। जैसा कि हमने ऊपर जिक्र किया शुरुआत में इसे केवल सर्फ कहा जाता था। बाद में इसका नाम सर्फ एक्सेल किया गया। एक समय यह ब्रांड पूरे देश में 'डिटर्जेंट पाउडर' शब्द का पर्याय बन गया था। लोग डिटर्जेंट पाउडर को सर्फ ही कहते थे।
8200 करोड़ रु का ब्रांड
हिंदुस्तान यूनिलीवर के सर्फ एक्सेल ने 2022 में 1 अरब डॉलर या 8200 करोड़ रुपये की सालाना बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था। सर्फ एक्सेल इस आंकड़े को पार करने वाला पहला भारतीय ब्रांड बना और इतिहास रच दिया।
सर्फ को गृहिणियों के लिए तैयार किया गया था और देश के मिडिल क्लास को टार्गेट करके इसकी शुरुआत की गई थी। आज सर्फ एक्सेल भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका समेत कई देशों में काफी पसंद किया जाने वाला ब्रांड है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट, क्या बजट 2025 से मिलेगा बड़ा बूस्ट? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited