HUL Tax Notice: हिंदुस्तान यूनिलीवर को मिला 962 करोड़ रुपए का टैक्स नोटिस, ये है वजह
HUL Tax Notice: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited) को 3,045 करोड़ रुपये के ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन डील में टीडीएस विवाद को लेकर 962 करोड़ रुपये का टैस नोटिस मिला है।

एचयूएल को मिला टैक्स नोटिस
HUL Tax Notice: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited) को इनकम टैक्स विभाग से 962.75 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड मिली है, जिसमें 329.33 करोड़ रुपये का ब्याज भी शामिल है। FMCG कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। यह नोटिस ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (GSK) ग्रुप से इंडिया हेल्थ फ़ूड ड्रिंक (HFD) बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) के अधिग्रहण के लिए किए गए 3045 करोड़ रुपये के डील से संबंधित स्रोत पर टैक्स कटौती (TDS) की गैर-कटौती की वजह से मिला।
इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक इनकम टैक्स का यह नोटिस GSK से भारत के लिए हॉर्लिक्स ब्रांड के 3045 करोड़ रुपये में अधिग्रहण से संबंधित है। इस विलय के माध्यम से बूस्ट, माल्टोवा और वीवा जैसे अन्य GSKCH ब्रांड भी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के पोर्टफोलियो में शामिल हो गए। भारी डिमांड के बावजूद कंपनी ने संकेत दिया है कि उसे इस स्तर पर किसी भी महत्वपूर्ण वित्तीय प्रभाव की उम्मीद नहीं है।
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने कहा कि उपलब्ध न्यायिक उदाहरणों के आधार पर कंपनी के पास टैक्स न रोके जाने के मामले में मजबूत केस है, जिसमें कहा गया है कि अमूर्त परिसंपत्ति का स्थान अमूर्त परिसंपत्ति के मालिक के स्टेटस से जुड़ा होता है और इसलिए ऐसी अमूर्त परिसंपत्तियों की बिक्री से प्राप्त आय भारत में टैक्स के अधीन नहीं है।
टैक्स डिमांड के जवाब में कंपनी ने भारतीय कानून के अनुसार सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए, आदेश के विरुद्ध अपील करने की योजना बनाई है। इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि उसके पास क्षतिपूर्ति का अधिकार है, जो उसे इनकम टैक्स विभाग द्वारा संबंधित पक्षों से की गई टैक्स डिमांड को वसूलने की अनुमति देता है।
उम्मीद है कि कंपनी इस अधिकार को लागू करने के लिए और कदम उठाएगी। 26 अगस्त को BSE पर एचयूएल के शेयर 2820.70 रुपये पर बंद हुए। HUL ने 2020 में आवश्यक मंजूरी के बाद ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर हेल्थकेयर लिमिटेड (GSKCH) के साथ विलय पूरा कर लिया।
उपभोक्ता वस्तुओं की दिग्गज कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 2,538 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ में 3% की साल-दर-साल (YoY) वृद्धि दर्ज की, जो कि स्ट्रीट अनुमान 2,541 करोड़ रुपये के अनुरूप है। रिपोर्ट की गई तिमाही के लिए HUL का परिचालन से राजस्व 15,166 करोड़ रुपये रहा, जो कि 2023 जून तिमाही में दर्ज 14,931 करोड़ रुपये के मुकाबले 2 प्रतिशत सालाना वृद्धि है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

HDFC AMC Dividend: हर शेयर पर 90 रु का डिविडेंड देगी HDFC AMC, फटाफट चेक करें रिकॉर्ड डेट

ICICI Bank UPI PayLater: आईसीआईसीआई बैंक ने बंद कर दी PayLater सर्विस, अगर आप करते रहे हैं यूज तो फटाफट करें ये काम

भारत की सबसे मूल्यवान अनलिस्टेड कंपनी जल्द हो सकती है लिस्ट, NSE IPO को SEBI की मंजूरी का इंतजार, जानें मुख्य बातें

Fish Delivery by Drone: अब हवा में 'उड़ेंगी मछलियां' ! ड्रोन से होगी डिलिवरी, ये है तैयारी

Aegis Vopak Terminals IPO: 2800 करोड़ का इश्यू 26 मई से खुलेगा, एंकर निवेशकों से पहले ही जुटाए 1260 करोड़ रुपये
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited