HUL Tax Notice: हिंदुस्तान यूनिलीवर को मिला 962 करोड़ रुपए का टैक्स नोटिस, ये है वजह

HUL Tax Notice: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited) को 3,045 करोड़ रुपये के ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन डील में टीडीएस विवाद को लेकर 962 करोड़ रुपये का टैस नोटिस मिला है।

एचयूएल को मिला टैक्स नोटिस

HUL Tax Notice: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited) को इनकम टैक्स विभाग से 962.75 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड मिली है, जिसमें 329.33 करोड़ रुपये का ब्याज भी शामिल है। FMCG कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। यह नोटिस ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (GSK) ग्रुप से इंडिया हेल्थ फ़ूड ड्रिंक (HFD) बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) के अधिग्रहण के लिए किए गए 3045 करोड़ रुपये के डील से संबंधित स्रोत पर टैक्स कटौती (TDS) की गैर-कटौती की वजह से मिला।

इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक इनकम टैक्स का यह नोटिस GSK से भारत के लिए हॉर्लिक्स ब्रांड के 3045 करोड़ रुपये में अधिग्रहण से संबंधित है। इस विलय के माध्यम से बूस्ट, माल्टोवा और वीवा जैसे अन्य GSKCH ब्रांड भी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के पोर्टफोलियो में शामिल हो गए। भारी डिमांड के बावजूद कंपनी ने संकेत दिया है कि उसे इस स्तर पर किसी भी महत्वपूर्ण वित्तीय प्रभाव की उम्मीद नहीं है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने कहा कि उपलब्ध न्यायिक उदाहरणों के आधार पर कंपनी के पास टैक्स न रोके जाने के मामले में मजबूत केस है, जिसमें कहा गया है कि अमूर्त परिसंपत्ति का स्थान अमूर्त परिसंपत्ति के मालिक के स्टेटस से जुड़ा होता है और इसलिए ऐसी अमूर्त परिसंपत्तियों की बिक्री से प्राप्त आय भारत में टैक्स के अधीन नहीं है।

End Of Feed