HUL Share Price: HUL स्टॉक में तेजी! जानें क्यों दिख रही खरीदारी; जानें ब्रोकरेज ने कितना दिया प्राइस टारगेट

Hindustan Unilever (HUL) Share Price : पिछले कुछ समय से Hindustan Unilever स्टॉक ने ठीक-ठाक रिटर्न दिया है। पिछले एक हफ्ते में स्टॉक महज 4 फीसदी से अधिक जबकि 1 महीने में 6 फीसदी से अधिक चढ़ा है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 20 फीसदी से अधिक और इस साल अब तक मात्र 10 फीसदी उछले हैं।

हिंदुस्तान यूनिलीवर।

Hindustan Unilever (HUL) Share Price : शेयर बाजार में FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर की कीमत में तेजी देखने को मिली और स्टॉक अपने ऑल टाईम हाई पर पहुंच गया। स्टॉक में यह तेजी कंपनी द्वारा दी गई एक बड़ी जानकारी के बाद देखने को मिला। दरअसल, कंपनी ने मल्टीनेशनल फ्रोजन डेसर्ट ब्रांड बनाने वाली कंपनी क्वालिटी वॉल को मूल कारोबार से अलग करने की योजना बनाई है। क्वालिटी वॉल्स का स्वामित्व हिंदुस्तान यूनिलीवर के पास है।

ग्लोबल आइसक्रीम कारोबार को अलग करेगी कंपनी!

एक्सचेंज फाइलिंग में 6 सितंबर (शुक्रवार) को कंपनी ने जानकारी साझा करते हुए बताया, "उचित विचार-विमर्श के बाद HUL के बोर्ड ने कंपनी के आइसक्रीम व्यवसाय की संभावनाओं का विस्तार से मूल्यांकन करने और बोर्ड को सिफारिशें करने के लिए कंपनी के स्वतंत्र निदेशकों (स्वतंत्र समिति) की एक समिति गठित करने का निर्णय लिया है।"

Hindustan Unilever (HUL) Share Price Target

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने हाल ही में एक नोट में कहा था, "HUL हाई ग्रोथ वाले क्षेत्रों में पोर्टफोलियो को नया आकार देने पर अपना जोर बनाए रखना चाहता है, जहां कंपनी ने होम केयर लिक्विड, ब्यूटी, बॉडी वॉश और अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों जैसी कैटेगरी की पहचान की है। एचयूएल उपभोक्ता जरूरतों को बेहतर ढंग से एड्रेस करने के लिए चैनल भागीदारों के साथ जुड़ रहा है।" ब्रोकरेज ने 3,200 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

End Of Feed