Hindustan Zinc Dividend:हिंदुस्तान जिंक ने किया 500 फीसदी डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट और हिस्ट्री

Hindustan Zinc Dividend: डिविडेंड के भुगतान के संबंध में कंपनी ने रिकॉर्ड डेट के तौर पर बुधवार 15 मई, 2024 तय की है। इसका मतलब यह है कि रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरोहल्डर्स के डीमैट खाते में Hindustan Zinc का शेयर होगा उन्हें इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

Hindustan Zinc Limited Dividend

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड डिविडेंड

Hindustan Zinc Dividend:वेदांता ग्रुप की सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) ने निवेशकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसके तहत 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों पर वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर (500%) का डिविडेंड दिए जाने की सिफारिश की गई है। कंपनी डिविडेंड पर 4,225.32 करोड़ रुपये खर्च करेगी। हिन्दुस्तान जिक का शेयर मंगलवार (7 मई) को दोपहर (1.45 बजे) करीब 4 फीसदी गिरावट के साथ 445.55 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। स्टॉक आज पिछले बंद 464.05 के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 464.90 लेवल पर खुला था।

Hindustan Zinc Dividend Record Date

फाइलिंग के मुताबिक, डिविडेंड के भुगतान के संबंध में कंपनी ने रिकॉर्ड डेट के तौर पर बुधवार 15 मई, 2024 तय की है। इसका मतलब यह है कि रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरोहल्डर्स के डीमैट खाते में Hindustan Zinc का शेयर होगा उन्हें इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा। इस संबंध में कंपनी ने 2 मई को निदेशक मंडल बैठक में निवेशकों के लिए 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों पर वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर (500%) का डिविडेंड दिए जाने की सिफारिश की है।

डिविडेंड इतिहास (Hindustan Zinc Dividend History)

कंपनी ने पिछले कुछ साल से लगातार निवेशकों को डिविडेंड दिया है।

  • 2023 में चार बार - दिसंबर में 6 रुपये, जुलाई में 7 रुपये, मार्च में 26 रुपये और जनवरी में 13 रुपये प्रति शेयर
  • 2020 में दो बार- मई में 16.50 रुपये और अक्टूबर में 21.30 रुपये प्रति शेयर
  • 2022 में दो बार- नवंबर 15.50 और जुलाई में 21 रुपये प्रति शेयर
  • 2021 में दिसंबर में 18 रुपये प्रति शेयर
  • 2018 में दो बार- मार्च 6 रुपये और अक्टूबर 20 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

हाल ही में कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। चौथी तिमाही में कंपनी की इनकम और मुनाफे में गिरावट देखने को मिली थी। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 1.3% घटा था जबकि इनकम में 11.3 फीसदी की गिरावट आई ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited