Hindustan Zinc Dividend:हिंदुस्तान जिंक ने किया 500 फीसदी डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट और हिस्ट्री
Hindustan Zinc Dividend: डिविडेंड के भुगतान के संबंध में कंपनी ने रिकॉर्ड डेट के तौर पर बुधवार 15 मई, 2024 तय की है। इसका मतलब यह है कि रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरोहल्डर्स के डीमैट खाते में Hindustan Zinc का शेयर होगा उन्हें इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड डिविडेंड
Hindustan Zinc Dividend:वेदांता ग्रुप की सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) ने निवेशकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसके तहत 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों पर वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर (500%) का डिविडेंड दिए जाने की सिफारिश की गई है। कंपनी डिविडेंड पर 4,225.32 करोड़ रुपये खर्च करेगी। हिन्दुस्तान जिक का शेयर मंगलवार (7 मई) को दोपहर (1.45 बजे) करीब 4 फीसदी गिरावट के साथ 445.55 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। स्टॉक आज पिछले बंद 464.05 के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 464.90 लेवल पर खुला था।
Hindustan Zinc Dividend Record Date
फाइलिंग के मुताबिक, डिविडेंड के भुगतान के संबंध में कंपनी ने रिकॉर्ड डेट के तौर पर बुधवार 15 मई, 2024 तय की है। इसका मतलब यह है कि रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरोहल्डर्स के डीमैट खाते में Hindustan Zinc का शेयर होगा उन्हें इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा। इस संबंध में कंपनी ने 2 मई को निदेशक मंडल बैठक में निवेशकों के लिए 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों पर वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर (500%) का डिविडेंड दिए जाने की सिफारिश की है।
डिविडेंड इतिहास (Hindustan Zinc Dividend History)
कंपनी ने पिछले कुछ साल से लगातार निवेशकों को डिविडेंड दिया है।
- 2023 में चार बार - दिसंबर में 6 रुपये, जुलाई में 7 रुपये, मार्च में 26 रुपये और जनवरी में 13 रुपये प्रति शेयर
- 2020 में दो बार- मई में 16.50 रुपये और अक्टूबर में 21.30 रुपये प्रति शेयर
- 2022 में दो बार- नवंबर 15.50 और जुलाई में 21 रुपये प्रति शेयर
- 2021 में दिसंबर में 18 रुपये प्रति शेयर
- 2018 में दो बार- मार्च 6 रुपये और अक्टूबर 20 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।
हाल ही में कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। चौथी तिमाही में कंपनी की इनकम और मुनाफे में गिरावट देखने को मिली थी। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 1.3% घटा था जबकि इनकम में 11.3 फीसदी की गिरावट आई ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ल्यूपिन का मार्च तिमाही में मुनाफा दोगुना, सालाना आधार पर 71% की बढ़ोतरी

1 रु से भी कम का पेनी स्टॉक उछला, स्टैंडर्ड कैपिटल ने 170 करोड़ रु के NCDs अलॉट किए

Gold Price Outlook: क्या सच हो रही गोल्ड पर भविष्यवाणी? गिर रही कीमत ! साल 2025 में कहां रहेंगे रेट

Muthoot Finance Share: RBI का एक फैसला और ढह गया मुथूट फाइनेंस का शेयर, 7% से ज्यादा गिरा

BSE Bonus Share: किस डेट तक BSE के शेयर खरीदने पर मिलेंगे Bonus Share? इस डेट के बाद नहीं मिलेगा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited