Hindustan Zinc Dividend:हिंदुस्तान जिंक देगी 8000 करोड़ का स्पेशल डिविडेंड, जानें कंपनी की प्लानिंग और किसे ज्यादा फायदा
Hindustan Zinc Dividend: यह विशेष लाभांश, एचजेडएल द्वारा हर साल दिए जाने वाले लगभग 6,000 करोड़ रुपये के नियमित लाभांश के अतिरिक्त होगा। कंपनी द्वारा यह कदम राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCALT) द्वारा 10,383 करोड़ रुपये के सामान्य रिजर्व को अपनी रिटेन्ड इनकम में स्थानांतरित करने की मंजूरी के बाद उठाया गया है।
हिंदुस्तान जिंक स्पेशल डिविडेंड
Hindustan Zinc Dividend:वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) चालू वित्त वर्ष में अपने शेयरधारकों को 8,000 करोड़ रुपये का विशेष लाभांश (Special Dividend) भुगतान करने की योजना बना रही है। इस मामले में कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक मंगलवार को हो सकती है। यह विशेष लाभांश कंपनी द्वारा दिए जा रहे रहे डिविडेंड यानी लाभांश से अलग होगा। इस कदम से केंद्र सरकार को भी बड़ी कमाई होगी। उसकी कंपनी में लगभग 30 फीसदी हिस्सेदारी है।
क्या है प्लान
कंपनी के सूत्रों के अनुसार एचजेडएल के निदेशक मंडल की मंगलवार को बैठक हो सकती है, जिसमें चालू वित्त वर्ष के लिए विशेष लाभांश भुगतान पर विचार और अनुमोदन किया जाएगा। यह विशेष लाभांश, एचजेडएल द्वारा हर साल दिए जाने वाले लगभग 6,000 करोड़ रुपये के नियमित लाभांश के अतिरिक्त होगा।उसके अनुसार इसमें से लगभग 30 प्रतिशत या 2,400 करोड़ रुपये केंद्र को मिलेंगे, जो वित्त वर्ष के लिए उसके गैर-कर राजस्व में योगदान देगा।
किसकी कितनी हिस्सेदारी
यह कदम राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) द्वारा 10,383 करोड़ रुपये के सामान्य रिजर्व को अपनी रिटेन्ड इनकम में स्थानांतरित करने की मंजूरी के बाद उठाया गया है।सरकार के अलावा, इससे प्रमोटर वेदांता लिमिटेड को भी लाभ होगा, जिसके पास एचजेडएल में लगभग 65 प्रतिशत हिस्सेदारी है, और उसे लगभग 5,100 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे, जिसका उपयोग वह अपने बही-खाते को और बेहतर बनाने के लिए कर सकता है।
वेदांता बेच रही है हिस्सेदारी
इसके पहले वेदांता लिमिटेड ने बीते मंगलवार को बताया थि कि उसके निदेशक मंडल ने हिंदुस्तान जिंक में बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये 11 करोड़ शेयर यानी 2.60 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।हालांकि, वेदांता ने ओएफस लाने की तारीख और इसके आधार मूल्य के बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया। जून तिमाही के अंत में, वेदांता के पास हिंदुस्तान जिंक में 64.92 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जबकि सरकार के पास 29.54 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें
Gold-Silver Price Today 18 January 2025: सोना-चांदी के रेट में फिर बदलाव, बढ़े या घटे, जानें अपने शहर का भाव
Is Today Bank Holiday : क्या आज, 18 जनवरी 2025 को बैंक खुले रहेंगे या बंद? देखें छुट्टियों की लिस्ट
Share Market Today: तेजी थमी, लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 423 तो निफ्टी 108 अंक फिसला
Gold-Silver Price Today 17 January 2025: सोना-चांदी के रेट में फिर बदलाव, बढ़े या घटे, जानें अपने शहर का भाव
New Age Stocks: 2025 की शुरुआत में न्यू-एज स्टॉक्स का बुरा हाल, फर्स्टक्राई से लेकर जोमैटो तक के शेयरों में 25% तक की गिरावट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited