Hindustan Zinc की मार्केट कैप 3 लाख करोड़ के पार, BUY या Sell, जानें क्या है ब्रोकरेज फर्म की सलाह

Hindustan Zinc Share Price Target 2024: कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 22 मई, 2024 की अपनी डेली रिपोर्ट में हिंदुस्तान जिंक के शेयर को बेचने की सलाह दी है।

हिंदुस्तान जिंक शेयर का टार्गेट

मुख्य बातें
  • हिंदुस्तान जिंक के शेयर में गिरावट
  • एक महीने में दिया सॉलिड रिटर्न
  • ब्रोकरेज फर्म ने दी बेचने की सलाह

Hindustan Zinc Share Price Target 2024: गुरुवार को हिंदुस्तान जिंक के शेयर में गिरावट दिख रही है। कंपनी का शेयर 5 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। 772.70 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 759.90 रु पर खुलने के बाद करीब साढ़े 10 बजे ये 44 रु या 5.69 फीसदी की कमजोरी के साथ 728.70 रु पर है। मगर आगे इस शेयर में कैसी मूवमेंट रहेगी? क्या है ब्रोकरेज फर्म की सलाह, आगे जानिए।

ये भी पढ़ें -

3 लाख करोड़ रु हुई मार्केट कैपिटल

End Of Feed