Hindustan Zinc OFS: हिंदुस्तान जिंक का OFS इश्यू खुला, सरकार बेचेगी हिस्सेदारी, शेयर करीब 8% टूटा

Hindustan Zinc OFS: सरकार हिंदुस्तान जिंक के OFS में 5.28 करोड़ से अधिक शेयर या 1.25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है, जिसमें इतनी ही राशि का ग्रीनशू विकल्प है। ग्रीनशू विकल्प का मतलब है कि खरीदार अधिक होने की स्थिति में सरकार 1.25 प्रतिशत हिस्सेदारी और बेच सकती है।

हिंदुस्तान जिंक का ओएफएस इश्यू खुला

मुख्य बातें
  • हिंदुस्तान जिंक का OFS इश्यू खुला
  • सरकार बेचेगी 2.5 फीसदी हिस्सेदारी
  • शेयर में तगड़ी गिरावट

Hindustan Zinc OFS: केंद्र सरकार हिंदुस्तान जिंक (HZL) में ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिये अपनी हिस्सेदारी घटाएगी। ये हिस्सेदारी 505 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेची जाएगी। सरकार का प्लान कंपनी में 2.5 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने का है। सरकार को इतनी हिस्सेदारी बिक्री से 5,000 करोड़ रुपये से अधिक मिलेंगे। दो दिन तक चलने वाला ओएफएस बुधवार 6 नवंबर से इंस्टीट्यूशनल बायर्स और गुरुवार को रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा।

ये भी पढ़ें -

कुल कितनी हिस्सेदारी बेची जाएगी

निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि ‘‘हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) में बिक्री ऑफर बुधवार को नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा। रिटेल निवेशक गुरुवार सात नवंबर को बोली लगा सकते हैं। सरकार 1.25 प्रतिशत इक्विटी का विनिवेश (बिक्री) करेगी, जिसमें ‘ग्रीनशू’ ऑप्शन (अतिरिक्त आवेदन मिलने पर अधिक शेयर या हिस्सेदारी बेचने का ऑप्शन) के तहत अतिरिक्त 1.25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का विकल्प होगा।’’

9.7 फीसदी कम का भाव

सरकार 5.28 करोड़ से अधिक शेयर या 1.25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है, जिसमें इतनी ही राशि का ग्रीनशू विकल्प है। ग्रीनशू विकल्प का मतलब है कि खरीदार अधिक होने की स्थिति में सरकार 1.25 प्रतिशत हिस्सेदारी और बेच सकती है।

End Of Feed