Hindustan Zinc OFS: हिंदुस्तान जिंक का OFS इश्यू खुला, सरकार बेचेगी हिस्सेदारी, शेयर करीब 8% टूटा
Hindustan Zinc OFS: सरकार हिंदुस्तान जिंक के OFS में 5.28 करोड़ से अधिक शेयर या 1.25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है, जिसमें इतनी ही राशि का ग्रीनशू विकल्प है। ग्रीनशू विकल्प का मतलब है कि खरीदार अधिक होने की स्थिति में सरकार 1.25 प्रतिशत हिस्सेदारी और बेच सकती है।
हिंदुस्तान जिंक का ओएफएस इश्यू खुला
मुख्य बातें
- हिंदुस्तान जिंक का OFS इश्यू खुला
- सरकार बेचेगी 2.5 फीसदी हिस्सेदारी
- शेयर में तगड़ी गिरावट
Hindustan Zinc OFS: केंद्र सरकार हिंदुस्तान जिंक (HZL) में ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिये अपनी हिस्सेदारी घटाएगी। ये हिस्सेदारी 505 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेची जाएगी। सरकार का प्लान कंपनी में 2.5 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने का है। सरकार को इतनी हिस्सेदारी बिक्री से 5,000 करोड़ रुपये से अधिक मिलेंगे। दो दिन तक चलने वाला ओएफएस बुधवार 6 नवंबर से इंस्टीट्यूशनल बायर्स और गुरुवार को रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा।
ये भी पढ़ें -
कुल कितनी हिस्सेदारी बेची जाएगी
निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि ‘‘हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) में बिक्री ऑफर बुधवार को नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा। रिटेल निवेशक गुरुवार सात नवंबर को बोली लगा सकते हैं। सरकार 1.25 प्रतिशत इक्विटी का विनिवेश (बिक्री) करेगी, जिसमें ‘ग्रीनशू’ ऑप्शन (अतिरिक्त आवेदन मिलने पर अधिक शेयर या हिस्सेदारी बेचने का ऑप्शन) के तहत अतिरिक्त 1.25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का विकल्प होगा।’’
9.7 फीसदी कम का भाव
सरकार 5.28 करोड़ से अधिक शेयर या 1.25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है, जिसमें इतनी ही राशि का ग्रीनशू विकल्प है। ग्रीनशू विकल्प का मतलब है कि खरीदार अधिक होने की स्थिति में सरकार 1.25 प्रतिशत हिस्सेदारी और बेच सकती है।
बोली के लिए निचली कीमत मंगलवार के बंद भाव 559.45 रुपये से 9.7 प्रतिशत कम है। बुधवार को करीब 2 बजे कंपनी का शेयर BSE पर 43.55 रु या 7.78 फीसदी की कमजोरी के साथ 515.90 रु पर है। (इनपुट - भाषा)
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर ऑफर फॉर सेल की जानकारी दी गई है। शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited