Japan interest rate hike: जापान का ऐतिहासिक कदम, 17 साल में पहली बार ब्याज दरों में जबरदस्त बढ़ोतरी; क्या होगा असर

Bank of Japan Interest Rate: जापान के केंद्रीय बैंक ने 17 साल में सबसे बड़ी ब्याज दर बढ़ोतरी की। उपभोक्ता कीमतों में 3% की वृद्धि और वैश्विक व्यापार तनाव ने इस फैसले को प्रभावित किया।

जापान में बड़ा आर्थिक बदलाव, ब्याज दरें 17 साल में सबसे ऊपर!

Bank of Japan Interest Rate: जापान के केंद्रीय बैंक (Bank of Japan) ने उपभोक्ता कीमतों में तेज वृद्धि के बाद ब्याज दरों को 0.5% तक बढ़ा दिया है। यह कदम पिछले 17 वर्षों में उधार लेने की लागत के उच्चतम स्तर को दर्शाता है।

उपभोक्ता कीमतों में 16 महीने की सबसे तेज वृद्धि

जापान में उपभोक्ता कीमतें दिसंबर 2024 में पिछले साल की तुलना में 3% बढ़ीं। यह आंकड़ा पिछले 16 महीनों में सबसे तेज वृद्धि को दर्शाता है। बैंक ऑफ जापान के गवर्नर, काज़ुओ उएदा, ने पहले ही इस कदम के संकेत दिए थे ताकि पिछली बार की तरह बाज़ार में अप्रत्याशित झटके न लगें। जुलाई 2024 में ब्याज दर बढ़ोतरी और अमेरिका के कमजोर नौकरियों के आंकड़े ने वैश्विक निवेशकों को चौंका दिया था।

ट्रम्प की वापसी और व्यापार तनाव

इस निर्णय के कुछ दिनों पहले, डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में वापसी की। चुनाव अभियान के दौरान ट्रम्प ने अमेरिका में सभी आयातों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, जिससे जापान जैसे निर्यातक देशों पर असर पड़ सकता है।

End Of Feed