अंग्रेजों के दौर में इस कॉटन किंग ने किया था कमाल, बरगद के पेड़ से 1 लाख को बना दिया 300 लाख करोड़

History of BSE: बीएसई को एशिया का पहला स्टॉक एक्सचेंज होने का भी श्रेय दिया जाता है। बीएसई की स्थापना का श्रेय कॉटन किंग या बिग बुल प्रेमचंद रॉयचंद को दिया जाता है। प्रेमचंद को खास मेमोरी या याददाश्त के लिए जाना जाता था।

बीएसई का इतिहास कितना जानते हैं आप

मुख्य बातें
  • बीएसई को हो गए 148 साल
  • 9 जुलाई 1875 को रखी गई थी बुनियाद
  • आज लिस्टेड कंपिनयों की मार्केट वैल्यू है 300 लाख करोड़
History of BSE: 9 जुलाई 1875 को बॉम्ब स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की बुनियाद रखी गई थी। आज बीएसई को शुरू हुए 148 साल हो गए हैं। बीएसई को एशिया का पहला स्टॉक एक्सचेंज होने का भी श्रेय दिया जाता है। बीएसई की स्थापना का श्रेय कॉटन किंग या बिग बुल प्रेमचंद रॉयचंद (Premchand Roychand) को दिया जाता है। बीएसई का इतिहास 1855 तक जाता है, जब 22 स्टॉक ब्रोकर टाउन हॉल के पास एक बरगद के पेड़ के नीचे इकट्ठे हुए। अगले 10 वर्षों में, जैसे-जैसे ब्रोकरों की संख्या बढ़ी, वे दलाल टाउन हॉल से मीडोज स्ट्रीट की तरफ शिफ्ट हो गए।
संबंधित खबरें
इसके बाद बीएसई कैसे डेवलप हुआ, आगे जानिए पूरी दिलचस्प कहानी।
संबंधित खबरें
End Of Feed