अब आ गया UPI का ATM, बिना कार्ड के निकाल सकेंगे कैश, फ्रॉड की टेंशन खत्म

First UPI-Only ATM: हिताची पेमेंट सर्विसेज ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ पहला व्हाइट-लेबल यूपीआई एटीएम लॉन्च कर दिया है। इस एटीएम से बिना कार्ड के ही कैश निकालने की सुविधा मिलेगी।

हिताची ने लॉन्च किया पहला यूपीआई ओनली-एटीएम

मुख्य बातें
  • आ गया बिना कार्ड वाला एटीएम
  • सिर्फ यूपीआई से होगी लेन-देन
  • फ्रॉड का रिस्क हो जाएगा खत्म

First UPI-Only ATM: हिताची पेमेंट सर्विसेज (Hitachi Payment Services) ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ पहला व्हाइट-लेबल यूपीआई एटीएम (white-label UPI ATM) लॉन्च कर दिया है। इस एटीएम से बिना कार्ड के ही कैश निकालने की सुविधा मिलेगी। दूसरी खास बात यह है कि इस ओनली यूपीआई-व्हाइट लेबल एटीएम पर धोखेबाज कार्ड 'स्किमिंग' नहीं कर पाएंगे, जिससे फ्रॉड की टेंशन खत्म हो जाएगी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कैश डिपॉजिट की भी सुविधा

हिताची ने एक बयान में कहा कि इसका मनी स्पॉट यूपीआई एटीएम उन जगहों पर बैंकिंग सर्विसेज को यूज करना आसान बनाएगा, जहां पारंपरिक बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और कार्ड एक्सेस सीमित है। हिताची पेमेंट सर्विसेज इलकौती व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर है जो कैश डिपॉजिट की भी सुविधा प्रदान करती है। इस सर्विस का इस्तेमाल 3,000 से अधिक एटीएम लोकेशनों पर किया जा सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed