50 रु से कम वाला ये स्मॉल-कैप चर्चा में, मिली हाई क्रेडिट रेटिंग; जानें पूरा मामला

HMA Agro Industries ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में यह पुष्टि की है कि वह Large Corporate के रूप में SEBI के क्लॉज 3.2 के तहत नहीं आती है। इसके साथ ही, कंपनी ने FY2024-25 के लिए CARE रेटिंग्स से CARE A2+ का सबसे उच्चतम क्रेडिट रेटिंग प्राप्त किया है।

Small-cap stock below

HMA Agro Industries को मिली हाई क्रेडिट रेटिंग

स्मॉल-कैप स्टॉक HMA Agro Industries मंगलवार, 15 अप्रैल को निवेशकों की खास नजर में रहेगा। कंपनी ने हाल ही में एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी है कि वह SEBI के 19 अक्टूबर 2023 के सर्कुलर के क्लॉज 3.2 के अनुसार Large Corporate की श्रेणी में नहीं आती है। इसके साथ ही, कंपनी को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए CARE Ratings की ओर से CARE A2+ की उच्चतम क्रेडिट रेटिंग मिली है।

खुद को 'Large Corporate' मानने से किया इनकार

कंपनी ने फाइलिंग में स्पष्ट रूप से कहा, "वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सेबी परिपत्र दिनांक 19 अक्टूबर, 2023 के खंड 3.2 में उल्लिखित प्रयोज्यता मानदंड के अनुसार एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक बड़ा कॉर्पोरेट नहीं है।" इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि 31 मार्च 2025 तक उसके कुल बकाया उधारी ₹502.88 करोड़ रही।

60 देशों में कंपनी का काम

HMA Agro Industries भारत की प्रमुख प्रोसेस्ड फूड और एग्रो प्रोडक्ट निर्यातक कंपनियों में से एक है। यह कंपनी 63 साल की विरासत के साथ फ्रोज़न डिग्लैंडेड भैंस का मांस, रेडी-टू-ईट फ्रोजन फल, सब्जियाँ और अनाज जैसे उत्पादों का व्यापार करती है।

वर्तमान में कंपनी 60 से अधिक देशों में अपने उत्पाद निर्यात कर रही है और वैश्विक स्तर पर विस्तार की दिशा में अग्रसर है।

शेयर प्रदर्शन

HMA Agro का शेयर प्रदर्शन हाल के महीनों में कमजोर रहा है, हालांकि शुक्रवार को BSE पर यह 2.03% की बढ़त के साथ ₹30.69 पर बंद हुआ। गौरतलब है कि 10 अप्रैल 2024 को इसके 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से यह शेयर लगभग 55% टूट चुका है, और पिछले एक वर्ष में इसने अपने सेक्टर की तुलना में 63.37% कमजोर प्रदर्शन किया है।

वित्तीय स्थिति

वित्तीय दृष्टिकोण से देखें तो कंपनी का वार्षिक राजस्व FY 2024-25 में 49.32% की मजबूत वृद्धि के साथ ₹4,861.97 करोड़ पर पहुंचा, जो इसकी संचालन क्षमता को दर्शाता है। हालांकि, शुद्ध लाभ में 16.42% की गिरावट देखने को मिली और यह ₹100.64 करोड़ पर आ गया, जबकि इसी अवधि में सेक्टर का औसत लाभ वृद्धि 6.74% रही। इससे साफ है कि कंपनी को लाभप्रदता बनाए रखने के लिए कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, बावजूद इसके इसके मजबूत राजस्व ग्रोथ ने निवेशकों की रुचि बनाए रखी है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited