Zomato भी वसूलेगा प्लेटफॉर्म फीस, ऑर्डर करने पर अब देना होगा इतना चार्ज

Zomato Platform Fee: कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024 की अप्रैल-जून तिमाही में प्रॉफिट कमाया है। पहली बार कंपनी में मुनाफा दिखा है। स्विगी ने चार महीने पहले ही फूड ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म फीस वसूलनी शुरू की थी।

जोमैटो

Zomato Platform Fee: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) के बाद अब जोमैटो (Zomato) से भी खाना ऑडर्र करना महंगा हो गया है। कंपनी ने प्रत्येक ऑर्डर पर दो रुपये प्लेटफॉर्म फीस वसूलना शुरू कर दिया है। यह एक्स्ट्रा फीस अभी कुछ ही यूजर्स से वसूली जा रही है। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024 की अप्रैल-जून तिमाही में प्रॉफिट कमाया है। पहली बार कंपनी में मुनाफा दिखा है। स्विगी ने चार महीने पहले ही फूड ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म फीस वसूलनी शुरू की थी। देश में पहली बार किसी फूड डिलीवरी कंपनी ने इस तरह की फीस लेनी शुरू की थी। कंपनी प्रत्येक ऑर्डर पर दो रुपये फीस लेती है।

संबंधित खबरें

अभी चुनिंदा यूजर्स के लिए ही

संबंधित खबरें

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस को अभी चुनिंदा यूजर्स के लिए ही है। ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट पर इसे लागू नहीं किया गया है। कंपनी की औसत ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू करीब 415 रुपये है। इस हिसाब से देखें तो दो रुपये की फीस 0.5 फीसदी होती है। यह भले ही मामूली फीस लग रही है लेकिन इससे कंपनी को बड़ा प्रॉफिट हो सकता है। जून तिमाही में कंपनी को कुल 17.6 करोड़ ऑर्डर मिले थे। रोजाना के हिसाब से ये करीब 20 लाख बैठते हैं। यानी कंपनी को रोज के ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म फीस के रूप में 40 लाख रुपये मिल सकते हैं। इस तरह कंपनी हर महीने करीब 12 करोड़ रुपये की एक्स्ट्रा इनकम जुटा सकती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed