किराए के घर पर भी ले सकते हैं होम इंश्योरेंस,चोरी-नुकसान का टेंशन होगा खत्म,मिलेगा नया टीवी-फ्रिज

Home Insurance Benefit and Add On Features: गोल्ड और ज्वेलरी एड-ऑन आपको पॉलिसी में बताए गए सोने और अन्य आभूषणों के लिए 5 लाख रुपये तक का कवर प्रदान कर सकता है। भारत में होम इंश्योरेंस में पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में तीसरी तिमाही में पॉलिसी खरीदारी में लगभग 60 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

होम इंश्योरेंस के फायदे

Home Insurance Benefit and Add On Features: घर चाहे अपना हो या फिर किराए का हो, हर व्यक्ति उसे बेहद खास मानता है। आज के दौर जिस तरह घरों में लग्जरी आयटम की जरुरत बढ़ती जा रही है। उसे देखते हुए उन सामन की सिक्योरिटी भी बेहद अहम हो गई है। क्योंकि उनका नुकसान जेब पर बहुत भारी पड़ सकता है। अहम बात यह है कि अब आप इस टेंशन से फ्री रह सकते हैं। क्योंकि बीमा कंपनी होम इंश्योंरेंस में ऐसे कई फीचर्स लेकर आई हैं, जिन्हें लेकर आप टेंशन फ्री हो सकते हैं।

संबंधित खबरें

होम इंश्योंरेंस क्या होते हैं और उनका फायदा क्या होता है इस पर पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के चीफ बिजनेस ऑफ़िसर-जनरल इंश्योरेंस तरुण माथुर ने बताया कि चाहे आप अपने घर में रहते हों या किराए के घर में, एक होम इंश्योरेंस पॉलिसी होना अनिवार्य है। होम इंश्योरेंस पॉलिसी आग के प्रकोप, प्राकृतिक आपदाओं, चोरी और सेंधमारी के कारण न केवल आपके घर की संरचना बल्कि घर मे मौजूद सामान को किसी भी वित्तीय नुकसान से बचाने में मदद करता है। चूंकि भारत लगातार प्राकृतिक आपदाओं में बढ़ोतरी देख रहा हैं, इसलिए ऐसे में होम इंश्योरेंस लेना बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो सकता है। ज्यादातर पॉलिसी भूकंप, बाढ़, तूफान, बिजली गिरने, भूस्खलन आदि जैसी संभावित आपदाओं से सुरक्षा प्रदान करती हैं। साथ ही अपने घर को व्यापक कवरेज प्रदान करने के लिए आप एक अतिरिक्त सुरक्षा की परत के तौर पर उपलब्ध ऐड-ऑन का विकल्प भी चुन सकते है।

संबंधित खबरें

किस प्रकार की होम इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदना चाहिए?

संबंधित खबरें
End Of Feed