होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

आम जनता की बढ़ी टेंशन, अब जल्द बढ़ेगी होम लोन-कार लोन की EMI!

Loan EMI: भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट बढ़ाए जाने का असर होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और बाकी सभी तरह के लोन पर पड़ता है।

loanloanloan

जल्द बढ़ेगी होम लोन-कार लोन की EMI! अब क्या करें ग्राहक?

Loan EMI: देश में बढ़ रही महंगाई पर काबू पाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बार फिर से रेपो रेट में बढ़ोतरी कर दी है। अब होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan) और अन्य सभी तरह के लोन ग्राहक इस चिंता में हैं कि उनके लोन की किस्त कितनी बढ़ेगी। हालांकि यह बैंकों पर निर्भर करता है कि वे लोन की ब्याज दर कितनी बढ़ाते हैं। दरअसल रेपो रेट वह दर होती है जिस दर पर कमर्शियल बैंक आरबीआई से पैसे उधार लेते हैं। अगर केंद्रीय बैंक रेपो रेट बढ़ा देते हैं तो बैंक की ओर से उधार ली गई रकम पर ब्याज भी बढ़ जाती है। ज्यादातर बैंक इस बढ़ी हुई दर का बोझ ग्राहकों पर डालते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक vs सोमवार से शुरू हुई मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक के बाद सात दिसंबर को इसके निर्णयों का ऐलान किया।

केंद्रीय बैंक पांच बार में रेपो रेट कुल 2.25 फीसदी बढ़ा चुका है। आइए जानते हैं इस साल ब्याज दर कब- कब बढ़ी -

End Of Feed