समय से पहले चुकाना चाहते हैं होम लोन, तो काम आएगी ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी

Home Loan Overdraft Facility: होम लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी (Home Loan Overdraft Facility) का लाभ उठा सकते हैं। होम लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी से एक बार में ही होम लोन को चुका सकते हैं।

होम लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी

Home Loan Overdraft Facility: होम लोन को चुकाने के लिए करीब 20 से 30 साल तक का समय मिलता है। आप ईएमआई के माध्यम से अपना लोन चुका सकते हैं। वहीं यदि आप कम अवधि में लोन को चुकाना चाहते हैं आप होम लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी (Home Loan Overdraft Facility) का लाभ उठा सकते हैं। होम लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी से एक बार में ही होम लोन को चुका सकते हैं। यह आपको इमरजेंसी टाइम में काफी मदद करता है। हालांकि यह फैसिलिटी सभी बैंक नहीं देते हैं इसलिए रिसर्च करना जरूरी है।

क्या है होम लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी?

होम लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी भी एक तरह से लोन ही है। यह इमरजेंसी में आपकी काफी मदद करता है। इसमें कोई भी व्यक्ति ने होम लोन के अलावा भी दूसरा कोई लोन ले सकता है। कई बार यह सुविधा थोड़ी महंगी पड़ सकती है।

इस सुविधा में आपको पुराने ब्याज दर की जगह पर नए ब्याज दर के हिसाब से लोन का भुगतान करना होता है। ऐसे में अगर आप होम लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी को सिलेक्ट करते हैं तो आपको सारी जानकारी लेना चाहिए।

End Of Feed