Housing Sales: दूसरी कैटेगरी के टॉप 30 शहरों में घटी घरों की बिक्री, जुलाई-सितंबर में 13 प्रतिशत की गिरावट

Housing Sales: दूसरी श्रेणी के 30 शीर्ष शहरों में घरों की बिक्री जुलाई-सितंबर तिमाही में 13 प्रतिशत घट गई, जबकि नई पेशकश में 34 प्रतिशत की गिरावट आई है। जुलाई-सितंबर तिमाही में हाउसिंग सेल्स घटकर 41,871 इकाई रह गई, जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 47,985 इकाई थी।

घरों की बिक्री घटी

मुख्य बातें
  • हाउसिंग सेल्स में आई गिरावट
  • दूसरी कैटेगरी के टॉप 30 शहरों में गिरावट
  • जुलाई-सितंबर में 13 प्रतिशत की गिरावट

Housing Sales: जुलाई-सितंबर, 2024 की तिमाही के दौरान 30 प्रमुख दूसरी श्रेणी के शहरों में घरों की बिक्री 13 प्रतिशत घटकर 41,871 इकाई रह गई। रियल एस्टेट एनालिस्ट फर्म प्रॉपइक्विटी के अनुसार हाई बेस इफेक्ट और नई सप्लाई घटने के कारण यह गिरावट आई। प्रॉपइक्विटी लिस्ट यूनिट पी ई एनालिटिक्स लिमिटेड का हिस्सा है। कंपनी ने सोमवार को शीर्ष 30 दूसरी श्रेणी के शहरों की आवास रिपोर्ट जारी की।

ये भी पढ़ें -

कितनी घटी नई सप्लाई

रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरी श्रेणी के 30 शीर्ष शहरों में घरों की बिक्री जुलाई-सितंबर तिमाही में 13 प्रतिशत घट गई, जबकि नई पेशकश में 34 प्रतिशत की गिरावट आई है। जुलाई-सितंबर तिमाही में हाउसिंग सेल्स घटकर 41,871 इकाई रह गई, जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 47,985 इकाई थी।

End Of Feed