Honasa Share Price: दो दिन 30% से ज्यादा लुढ़का होनासा कंज्यूमर का शेयर, आपके पास तो नहीं ये स्टॉक

Mamaearth Share Price: होनासा का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से भी काफी नीचे है। इसका आईपीओ प्राइस 324 रु था, जबकि इस समय ये 264.65 रु पर है। बता दें कि सितंबर तिमाही के दौरान, होनासा कंज्यूमर ने 19 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि में दर्ज 29 करोड़ रुपये के प्रॉफिट के बिल्कुल उलट है।

मामाअर्थ के शेयर की कीमत में गिरावट

मुख्य बातें
  • फिर गिरा होनासा कंज्यूमर का शेयर
  • नुकसान के चलते आई गिरावट
  • दूसरी तिमाही में हुआ नुकसान

Mamaearth Share Price: मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। 19 नवंबर को शेयर में 10.5 प्रतिशत की गिरावट दिख रही है। दरअसल दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के कमजोर वित्तीय नतीजों से निवेशक चिंतित हैं। BSE पर आज मंगलवार को इसका शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर 242.6 रुपये पर पहुंच गया। पांच तिमाहियों में पहली तिमाही में घाटा दर्ज करने के बाद 18 नवंबर को शेयर 20 प्रतिशत के निचले सर्किट पर पहुंच गया था। आज करीब साढ़े 11 बजे BSE पर कंपनी का शेयर 10.53 फीसदी (31.15 रु) गिरकर 264.65 रु पर है।

ये भी पढ़ें -

IPO प्राइस से भी काफी नीचे

होनासा का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से भी काफी नीचे है। इसका आईपीओ प्राइस 324 रु था, जबकि इस समय ये 264.65 रु पर है। बता दें कि सितंबर तिमाही के दौरान, होनासा कंज्यूमर ने 19 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि में दर्ज 29 करोड़ रुपये के प्रॉफिट के बिल्कुल उलट है।

End Of Feed