Honasa Share Price: दो दिन 30% से ज्यादा लुढ़का होनासा कंज्यूमर का शेयर, आपके पास तो नहीं ये स्टॉक
Mamaearth Share Price: होनासा का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से भी काफी नीचे है। इसका आईपीओ प्राइस 324 रु था, जबकि इस समय ये 264.65 रु पर है। बता दें कि सितंबर तिमाही के दौरान, होनासा कंज्यूमर ने 19 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि में दर्ज 29 करोड़ रुपये के प्रॉफिट के बिल्कुल उलट है।
मामाअर्थ के शेयर की कीमत में गिरावट
मुख्य बातें
- फिर गिरा होनासा कंज्यूमर का शेयर
- नुकसान के चलते आई गिरावट
- दूसरी तिमाही में हुआ नुकसान
Mamaearth Share Price: मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। 19 नवंबर को शेयर में 10.5 प्रतिशत की गिरावट दिख रही है। दरअसल दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के कमजोर वित्तीय नतीजों से निवेशक चिंतित हैं। BSE पर आज मंगलवार को इसका शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर 242.6 रुपये पर पहुंच गया। पांच तिमाहियों में पहली तिमाही में घाटा दर्ज करने के बाद 18 नवंबर को शेयर 20 प्रतिशत के निचले सर्किट पर पहुंच गया था। आज करीब साढ़े 11 बजे BSE पर कंपनी का शेयर 10.53 फीसदी (31.15 रु) गिरकर 264.65 रु पर है।
ये भी पढ़ें -
IPO प्राइस से भी काफी नीचे
होनासा का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से भी काफी नीचे है। इसका आईपीओ प्राइस 324 रु था, जबकि इस समय ये 264.65 रु पर है। बता दें कि सितंबर तिमाही के दौरान, होनासा कंज्यूमर ने 19 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि में दर्ज 29 करोड़ रुपये के प्रॉफिट के बिल्कुल उलट है।
इनकम में भी साल-दर-साल 7 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 496 करोड़ रुपये से घटकर 462 करोड़ रुपये रह गया। इस बीच, कंपनी के कुल खर्च में साल-दर-साल 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 506 करोड़ रुपये हो गया।
क्यों हुआ घाटा
कमजोर नतीजों का कारण होनासा ने अपने प्रोजेक्ट 'नीव' के तहत डायरेक्ट-टू-कस्टमर (डी2सी) डिलिवरी मॉडल की ओर रुख करना बताया है, जिससे इसकी इन्वेंट्री एडजस्ट हुई है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited