Honasa IPO Listing:होनासा को शेयर बाजार में पहले दिन ठंडा रिस्पांस, 2 फीसदी बढ़त के साथ हुआ लिस्ट
Honasa (Mamaearth) IPO: होनासा कंज्यूमर का आईपीओ को 7.61 गुना सब्सक्राइब हुआ था।कंपनी के 1,701.44 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 308-324 रुपये प्रति शेयर था।
आईपीओ लिस्टिंग
Honasa (Mamaearth) IPO Listing: मामाअर्थ और द डर्मा कंपनी जैसे नए जमाने के रोजमर्रा के उपभोग के सामान (एफएमसीजी) ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के शेयर की मंगलवार को शेयर बाजारों में सुस्त शुरुआत हुई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर अपने लिस्टेड प्राइस 324 रुपये से केवल दो फीसदी की बढ़त के साथ लिस्ट हुआ।एनएसई पर कंपनी के शेयर ने 1.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 330 रुपये पर कारोबार शुरू किया। बाद में यह 337.60 रुपये के उच्चस्तर तक गया और 323 रुपये के निचले स्तर पर भी आया।
कंपनी की वैल्युएशन
बीएसई पर कंपनी का शेयर अपने लिस्टेड प्राइस 324 रुपये पर लिस्ट होने के बाद सुबह के कारोबार के दौरान कंपनी का वैल्यूएशन 10,718.99 करोड़ रुपये रहा।होनासा कंज्यूमर का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 7.61 गुना सब्सक्राइब हुआ था।कंपनी के 1,701.44 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 308-324 रुपये प्रति शेयर था। गुरुग्राम की सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल कंपनी की स्थापना 2016 में पति-पत्नी जोड़ी वरुण और गजल अलघ ने की थी।इसकी शुरुआत मामाअर्थ के साथ हुई और पिछले कुछ साल में इसने अपने पोर्टफोलियो में पांच और ब्रांड जोड़े।
ये आईपीओ पहले ही दिन सब्सक्राइब
प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज का आईपीओ पहले दिन ही पूरा सब्सक्राइब गया।एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 43.78 लाख शेयरों की पेशकशकेमुकाबले पहले दिन 46.91 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। इस तरह आईपीओ 1.07 गुना सब्सक्राइब हुआ।खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के हिस्से को 1.49 गुना और गैर संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 1.65 गुना जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी का एक प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला।प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज को पहले एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम से जाना जाता था। कंपनी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 143 करोड़ रुपये जुटाए थे।
यह आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में है। इसलिए निर्गम से मिली पूरी राशि शेयरधारकों के पास जाएगी और कंपनी को इससे कोई कोष नहीं मिलेगा।निर्गम के तहत मूल्य दायरा 752-792 रुपये प्रति शेयर है और इससे 490 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। आईपीओ आठ नवंबर को बंद होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट, क्या बजट 2025 से मिलेगा बड़ा बूस्ट? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited