Honasa IPO Listing:होनासा को शेयर बाजार में पहले दिन ठंडा रिस्पांस, 2 फीसदी बढ़त के साथ हुआ लिस्ट

Honasa (Mamaearth) IPO: होनासा कंज्यूमर का आईपीओ को 7.61 गुना सब्सक्राइब हुआ था।कंपनी के 1,701.44 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 308-324 रुपये प्रति शेयर था।

आईपीओ लिस्टिंग

Honasa (Mamaearth) IPO Listing: मामाअर्थ और द डर्मा कंपनी जैसे नए जमाने के रोजमर्रा के उपभोग के सामान (एफएमसीजी) ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के शेयर की मंगलवार को शेयर बाजारों में सुस्त शुरुआत हुई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर अपने लिस्टेड प्राइस 324 रुपये से केवल दो फीसदी की बढ़त के साथ लिस्ट हुआ।एनएसई पर कंपनी के शेयर ने 1.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 330 रुपये पर कारोबार शुरू किया। बाद में यह 337.60 रुपये के उच्चस्तर तक गया और 323 रुपये के निचले स्तर पर भी आया।

कंपनी की वैल्युएशन

बीएसई पर कंपनी का शेयर अपने लिस्टेड प्राइस 324 रुपये पर लिस्ट होने के बाद सुबह के कारोबार के दौरान कंपनी का वैल्यूएशन 10,718.99 करोड़ रुपये रहा।होनासा कंज्यूमर का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 7.61 गुना सब्सक्राइब हुआ था।कंपनी के 1,701.44 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 308-324 रुपये प्रति शेयर था। गुरुग्राम की सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल कंपनी की स्थापना 2016 में पति-पत्नी जोड़ी वरुण और गजल अलघ ने की थी।इसकी शुरुआत मामाअर्थ के साथ हुई और पिछले कुछ साल में इसने अपने पोर्टफोलियो में पांच और ब्रांड जोड़े।

ये आईपीओ पहले ही दिन सब्सक्राइब

End Of Feed