Hot Stocks Today: SAIL, NMDC और टाटा स्टील समेत इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, एक्सपर्ट ने बताया क्या होनी चाहिए स्ट्रेटेजी

Hot Stocks Today 5 September: टाटा स्टील अहम भाव पर है। स्टॉक में ठहराव है। अगर ये 155 रुपये के ऊपर जाता है तो इसमें 160 रुपये तक का भाव दिख सकता है। नीचे की ओर 148 रुपये से कम पर स्टॉक में बिकवाली का दबाव रहेगा।

इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन

मुख्य बातें
  • टाटा स्टील काफी अहम लेवल
  • 148 से नीचे दिखेगा बिकवाली का दबाव
  • सेल और एनएमडीसी पर भी रखें नजर

Hot Stocks Today 5 September: गुरुवार को शेयर बाजार में मामूली तेजी दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स करीब पौने 10 बजे 57.50 अंक या 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 82,410.13 पर है। इस दौरान मार्केट एक्सपर्ट ने कई शेयरों के लिए स्ट्रेटेजी बताई है। ये शेयर अच्छा रिटर्न भी दे सकते हैं। इनमें सेल, एनएमडीसी, टाटा स्टील, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, जेके टायर और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स शामिल हैं। जानते हैं इन शेयरों का टार्गेट।

ये भी पढ़ें -

टाटा स्टील (Tata Steel Share Price Target)

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में एक मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि टाटा स्टील अहम भाव पर है। स्टॉक में ठहराव है। अगर ये 155 रुपये के ऊपर जाता है तो इसमें 160 रुपये तक का भाव दिख सकता है। नीचे की ओर 148 रुपये से कम पर स्टॉक में बिकवाली का दबाव रहेगा।

आईओसी (IOC Share Price Target)

आईओसी में भी ठहराव है। एक्सपर्ट के अनुसार 182 रुपये के ऊपर न जाने तक इसमें कोई उम्मीद नहीं है। इस स्टॉक पर वेट एंड वॉच की रणनीति अपनाएं।

End Of Feed