Hotstar ने बनाया व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड, India vs Pakistan मैच को भी छोड़ा पीछे
Disney+ Hotstar Viewership Record: क्रिकेट के इतिहास में हाईएस्ट पीक कंकरंट व्यूअरशिप का रिकॉर्ड जियोसिनेमा ने बनाया था। आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स मैच के दौरान 3.5 करोड़ (35 मिलियन) लोगों ने एक साथ मैच को डिजिटली लाइव देखा था।
Disney Hotstar ने व्यूअरशिप का रिकॉर्ड बना लिया है।
Disney+ Hotstar Viewership Record: भारत 20 साल बाद ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को हराकर रिकॉर्ड जीत हासिल की। इस मैच के दौरान डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने भी अपने नाम वैश्विक कीर्तिमान बना लिया है। दरअसल इसने इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में व्यूअरशिप का रिकॉर्ड बना लिया है जो अभी तक कभी नहीं हुआ था।
पिछला रिकॉर्ड कितने का था
अभी तक के इंटरनेशनल क्रिकेट या लीग क्रिकेट के इतिहास में हाईएस्ट पीक कंकरंट व्यूअरशिप का रिकॉर्ड जियोसिनेमा ने बनाया था। आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स मैच के दौरान 3.5 करोड़ (35 मिलियन) लोगों ने एक साथ मैच को डिजिटली लाइव देखा था। वहीं, हॉटस्टार पर ये रिकॉर्ड 35 मिलियन का ही इसी वर्ल्ड कप के भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान बना था।
ऐसे बना नया रिकॉर्ड
कल के मैच में भारतीय टीम को आखिरी के 10 ओवरों में जीत के लिए 49 रन बनाने थे। विराट कोहली 71 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में डबल एक्साइटमेंट था कि विराट कोहली क्या फिर से लगातार दूसरा शतक पूरा कर पाएंगे और क्या पहली बार टीम इंडिया न्यूजीलैंड को 20 साल के बाद मात देगी। ऐसे में लोग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख रहे थे। एक समय ऐसा आया, जब कंकरंट व्यूअरशिप हॉटस्टार पर 4.3 करोड़ (43 मिलियन) थी।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान भी हॉटस्टार ने बनाया था रिकॉर्ड
इसके अलावा एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान भी हॉटस्टार ने नया रिकॉर्ड बना था, जब कंकरंट व्यूअरशिप 2.8 करोड़ यानी 28 मिलियन थी। हालांकि, अब ये सारे रिकॉर्ड 22 अक्टूबर को धर्मशाला में पहाड़ों के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान टूट गए, क्योंकि दर्शक विराट कोहली का शतक और टीम इंडिया की जीत देखने के लिए उतावले थे। हालांकि, विराट का शतक तो नहीं हुआ, लेकिन टीम इंडिया को जीत जरूरत मिली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Budget 2025 Expectation For Indian Railways: हाई-स्पीड रेल, सेफ्टी और नई ट्रेनें, बजट 2025 में रेलवे के लिए क्या-क्या?
डोनाल्ड ट्रंप ने भेजा अंबानियों को बुलावा, शपथ ग्रहण में पहुंचेंगे मुकेश और नीता अंबानी
सिक्योरिटी फ्रॉड में फंसे HindenBurg के संस्थापक, गलत जानकारी देने का लगा है आरोप
SDF Productions Exports: नागपुर के संतरे और अल्फांसो मैंगो पल्प को ग्लोबल मार्केट में पहुंचा रही कोलकाता की कंपनी, नितिन गडकरी ने की तारीफ
Dollar vs Rupee Today Price: डॉलर के मुकाबले मजबूत होगा रुपया ! मगर नहीं जा पाएगा 85-86 के लेवल से ज्यादा नीचे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited