होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

मिल सकता है 10 लाख से कम में घर, सपनों की नगरी मुंबई में बन जाएगा आशियाना

House In Mumbai In Less Than Rs 10 Lakh: 5311 में से 1,000 से अधिक घरों की बिक्री प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत बेचे जाएंगे। ध्यान रहे कि केंद्र सरकार ने ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) श्रेणी के तहत लाभ के लिए परिवार की इनकम लिमिट को 3 लाख रुपये से दोगुना 6 लाख रुपये कर दिया है।

House In Mumbai In Less Than Rs 10 LakhHouse In Mumbai In Less Than Rs 10 LakhHouse In Mumbai In Less Than Rs 10 Lakh

मुंबई में 10 लाख रुपये से कम में घर

मुख्य बातें
  • मुंबई में घर खरीदने का मौका
  • 10 लाख से कम में मिल जाएगा घर
  • म्हाडा लेकर आई लॉटरी स्कीम

House In Mumbai In Less Than Rs 10 Lakh: मुंबई को सपनों की नगरी कहा जाता है। मगर वहां घर खरीदना बहुत मुश्किल है। क्योंकि इस शहर में प्रॉपर्टी की कीमत बहुत अधिक है। जैसे कि वर्ली में एक गज जमीन का एवरेज रेट 4.32 लाख रु है। मगर इस समय मौका है बेहद कम दामों में घर खरीदने का।

दरअसल 2023 में दूसरी बार, महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) के कोंकण बोर्ड ने ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिले सहित मुंबई के पास सैटेलाइट टाउनों में 5,311 किफायती घरों की बिक्री के लिए लॉटरी का ऐलान किया है। इन घरों की कीमत 9 से 49 लाख रुपये तक होगी।

किस योजना के तहत बिकेंगे घर

5311 में से 1,000 से अधिक घरों की बिक्री प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत बेचे जाएंगे। ध्यान रहे कि केंद्र सरकार ने ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) श्रेणी के तहत लाभ के लिए परिवार की इनकम लिमिट को 3 लाख रुपये से दोगुना 6 लाख रुपये कर दिया है। इसके चलते म्हाडा को ईडब्लूएस कैटेगरी में अधिक आवेदन मिलने की उम्मीद है।

End Of Feed