Household Savings: FY24 में घरेलू बचत में लगातार तीसरे साल आ सकती है गिरावट, FY25 में बदलेगा ट्रेंड

Household Savings: घरेलू बचत में वित्त वर्ष 2023-24 में लगातार तीसरे साल गिरावट आने का अनुमान है, क्योंकि घर और ऑटो लोन पर बढ़ते ब्याज के कारण देनदारियों में वृद्धि जारी है। हालांकि, पर्सनल लोन पर भारतीय रिजर्व बैंक के अंकुश से 2024-25 में यह ट्रेंड बदल सकता है।

घरेलू बचत में गिरावट की संभावना

मुख्य बातें
  • FY24 में घरेलू बचत में गिरावट का अनुमान
  • लगातार तीसरे साल आ सकती है कमी
  • FY25 में बदलेगा ट्रेंड

Household Savings: घरेलू बचत में वित्त वर्ष 2023-24 में लगातार तीसरे साल गिरावट आने का अनुमान है, क्योंकि घर और ऑटो लोन पर बढ़ते ब्याज के कारण देनदारियों में वृद्धि जारी है। हालांकि, पर्सनल लोन पर भारतीय रिजर्व बैंक के अंकुश से 2024-25 में यह ट्रेंड बदल सकता है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से जारी ताजा नेशनल अकाउंट्स स्टैटिस्टिक्स-2024 के अनुसार, शुद्ध घरेलू बचत तीन वर्षों में 2022-23 तक नौ लाख करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 14.16 लाख करोड़ रुपये रह गई। ICRA की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने आंकड़ों पर बात करते हुए कहा कि 2022-23 में घरेलू बचत में गिरावट की मुख्य वजह देनदारियों में सालाना आधार पर 73 प्रतिशत की वृद्धि रही।

ये भी पढ़ें -

2023-24 में भी घटेगी घरेलू बचत

नायर ने कहा है कि आंकड़ों पर गौर करें तो बीते वित्त वर्ष 2023-24 में भी घरेलू बचत में गिरावट का ट्रेंड जारी रहने का अनुमान है। घरेलू बचत से जुड़े आंकड़े अभी जारी नहीं किए गए हैं। नायर के अनुसार हालांकि 2024-25 में यह प्रवृत्ति बदल सकता है, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक ने बिना गारंटी वाले पर्सनल लोन पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाए हैं।

End Of Feed