Real Estate: त्योहारी सीजन में जमकर हो रही है घरों की बुकिंग, बढ़ी बड़े फ्लैट की डिमांड

Flats Demand In Delhi-NCR: नवरात्र के आगमन के साथ ही लोगों में आवास की मांग में बदलाव आया है। इस बार लोग बड़े और लग्जरी घरों की खरीदारी कर रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद से वर्क फ्रॉम होम और एजुकेशन फ्रॉम होम के चलते अधिक स्थान की जरूरत महसूस हो रही है। इसलिए 3 और 4 बीएचके फ्लैट्स की मांग बढ़ गई है। दिल्ली-एनसीआर में गुरुग्राम में लग्जरी घरों की अधिक मांग है।

दिल्ली-एनसीआर में बड़े घरों मांग ज्यादा (प्रतीकात्मक तस्वीर-Canva)

Flats Demand In Delhi-NCR: नवरात्र और दिवाली आने की सुगबुगाहट से ही माहौल बदलने लगता है। जिन लोगों ने अबतक फ्लैटों की बुकिंग नहीं की थी, वे इस बार बुकिंग के लिए तैयार होते दिख रहे हैं। ज्यादातर तो रहने के लिए यानी एंड यूजर्स के रूप में घर खरीद रहे हैं, वहीं ऐसे बायर्स की संख्या कम नहीं जो इन्वेस्टमेंट के मकसद से बुकिंग करा रहे हैं। इस बार छोटे फ्लैट से ज्यादा बड़े फ्लैटों की मांग बढ़ी है।

क्यों बड़ा घर खरीद रहे हैं लोग?

कहते हैं कि जो वक्त की मांग को पढ़ ले और समझ ले, वह दूसरों से हमेशा ही आगे रहता है। बीते दिनों में लोगों को घर के मामलों खासकर लग्जरी घरों में ज्यादा रुचि देखने को मिली है। बाकी खर्चे कम हो जाएं, लेकिन घर थोड़ा बड़ा जरूर हो। वैसे भी घर बार-बार तो खरीदा नहीं जाता। मध्यमवर्गीय परिवारों में बमुश्किल ही एक अपना घर हो पाता है। दरअसल, कोरोना के वक्त वर्क फ्रॉम होम और एजुकेशन फ्रॉम होम से एक्स्ट्रा स्पेस की अहमियत समझ में आई थी। किसी के बीमार होने पर एक अलग कमरा देना भी मुश्किल हो रहा था। इसलिए अब 2 बीएचके की जगह 3 या 4 बीएचके फ्लैट की मांग बढ़ी है।

दिल्ली-एनसीआर ने फिर पकड़ी रफ्तार

गंगा रियल्टी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर नीरज के मिश्रा कहते हैं कि हाल ही के दिए गए कई रियल्टी रिपोर्ट्स ने जिस तरह से रियल एस्टेट मार्केट के उछाल को दिखाया है, उससे साफ हो जाता है कि दिल्ली-एनसीआर ने फिर से अपने रफ्तार को पकड़ लिया है। कोविड की भी इसमें एक अहम भूमिका रही है, जिसके चलते अब बड़े और लग्जरी घरों की मांग ज्यादा देखी जा रही है और नए प्रोजेक्ट्स के लॉन्च में ज्यादातर लग्जरी प्रोजेक्ट्स की संख्या रही है। हमने इस त्योहारी सीजन अपने लग्जरी प्रोजेक्ट अनंतम में 25 लाख तक की डिस्काउंट दी है जिससे बायर्स में काफी उत्साह देखने को मिला है।

End Of Feed