Property Demand: 10 साल के टॉप पर घरों की मांग, जानें मुंबई-दिल्ली से लेकर प्रमुख शहरों का हाल

Property Demand In Major Cities: जनवरी से जून के बीच आठ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 1,73,241 इकाई हो गई, जबकि ऑफिस स्पेस की मांग 33 प्रतिशत बढ़कर 3.47 करोड़ वर्ग फुट रही।

सबसे ज्यादा इन शहरों में बढ़ी मांग

नाइट फ्रैंक रिपोर्ट

Property Demand In Major Cities:देश में 2024 की पहली छमाही में भारतीय रियल एस्टेट बाजार में तेजी बनी रही, जिससे मकानों की बिक्री 11 साल के उच्च स्तर, 1.73 लाख इकाई पर पहुंच गई।रियल एस्टेट सलाहकार नाइट फ्रैंक के अनुसार, इस दौरान देश के आठ प्रमुख शहरों में ऑफिस स्पेस की मांग रिकॉर्ड 3.47 करोड़ वर्ग फुट पर पहुंच गई।वार्षिक आधार पर इस वर्ष जनवरी से जून के बीच आठ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 1,73,241 इकाई हो गई, जबकि ऑफिस स्पेस की मांग 33 प्रतिशत बढ़कर 3.47 करोड़ वर्ग फुट रही।

क्यों बढ़ी डिमांड

नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि मजबूत आर्थिक बुनियाद तथा स्थिर सामाजिक-राजनीतिक परिस्थितियों के कारण भारत का रियल एस्टेट बाजार पिछली कुछ तिमाहियों में तेजी से बढ़ा है।उन्होंने बृहस्पतिवार को ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इसके परिणामस्वरूप आवासीय तथा ऑफिस स्पेस की मांग दशक भर में सबसे अधिक रही।उन्होंने कहा कि 2024 की पहली छमाही (जनवरी-जून) में कुल बिक्री में प्रीमियम आवास की हिस्सेदारी 34 प्रतिशत रही।

अब UAE में भी यूपीआई, प्लेटफॉर्म से रोजाना 46 करोड़ होते हैं लेन-देन

किस शहर में कितनी डिमांड

मुंबई में आवासीय बिक्री जनवरी-जून 2024 में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 47,259 इकाई रही, जबकि शहर में ऑफिस स्पेस की मांग 79 प्रतिशत बढ़कर 58 लाख वर्ग फुट हो गई।

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आवासीय बिक्री चार प्रतिशत घटकर 28,998 इकाई रह गई, हालांकि ऑफिस स्पेस की मांग 11.5 प्रतिशत बढ़कर 57 लाख वर्ग फुट हो गई।

बेंगलुरू में आवासीय बिक्री में चार प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और यह 27,404 इकाई हो गई जबकि ऑफिस स्पेस की मांग 21 प्रतिशत बढ़कर 84 लाख वर्ग फुट हो गई। पुणे में आवासीय बिक्री 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 24,525 इकाई रही, जबकि कार्यालय स्थान की मांग 88 प्रतिशत बढ़कर 44 लाख वर्ग फुट हो गई।

चेन्नई में आवासीय मांग में उछाल और ऑफिस स्पेस की मांग में इस अवधि में गिरावट आई। हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद में आवासीय तथा ऑफिस स्पेस की मांग दोनों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रशांत श्रीवास्तव author

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited