दिल्ली-एनसीआर समेत देश के प्रमुख 7 शहरों में बढ़ी घरों की कीमतें, 33 फीसदी तक बढ़े दाम

Average House Price Rises: एनारॉक के रीजनल डायरेक्टर और रिसर्च हेड प्रशांत ठाकुर ने कहा है कि मजबूत मांग और बढ़ी हुई लागत के कारण टॉप सात शहरों में औसत आवास कीमतों में जोरदार वृद्धि हुई।

घरों की औसत कीमतें बढ़ीं

मुख्य बातें
  • घरों की कीमतों में इजाफा
  • देश के प्रमुख 7 शहरों में बढ़े रेट
  • 33 फीसदी तक का हुआ इजाफा
Average House Price Rises: देश के सात प्रमुख शहरों में पिछले तीन साल के दौरान घरों की औसत (Average House Price) कीमतें 13-33 प्रतिशत के दायरे में बढ़ी हैं। रियल एस्टेट सलाहकार फर्म एनारॉक (Anarock) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
संबंधित खबरें
रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद के गाचीबावली में पिछले तीन वर्षों में घरों की औसत कीमतें सबसे अधिक 33 प्रतिशत बढ़ीं। गुरुवार को जारी इस रिपोर्ट में कहा गया कि हैदराबाद के कोंडापुर में कीमतें 31 प्रतिशत और बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में आवास की कीमतें 29 प्रतिशत बढ़ीं।
संबंधित खबरें
End Of Feed