Anarock Report:देश में घरों की रिकॉर्ड बिक्री, 7 शहरों में 4.77 लाख घर बिके
Anarock Report: अहम बात यह है कि की बढ़ती कीमतों और ब्याज दरों के साथ-साथ वैश्विक बाजार की अनिश्चितताओं के बावजूद घरों की बिक्री में रिकॉर्ड तेजी आई। इस वर्ष में घरों की बिक्री 4,76,530 इकाई रही। यह किसी भी कैलेंडर वर्ष में दर्ज अभी तक की सबसे अधिक बिक्री है।
घरों की बिक्री में तेजी
सात शहरों का क्या है हाल
एनारॉक ने बृहस्पतिवार को सात प्रमुख शहरों के घरों की बिक्री के वार्षिक आंकड़े जारी किए। आंकड़ों के अनुसार इस कैलेंडर वर्ष 2023 में आवासीय बिक्री 4,76,530 इकाई रही। यह किसी भी कैलेंडर वर्ष में दर्ज अभी तक की सबसे अधिक बिक्री है। 2022 में 3,64,870 इकाइयों की बिक्री की गई थी।एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि वैश्विक प्रतिकूलताओं, घरेलू संपत्ति की बढ़ती कीमतों और इस साल की पहली छमाही में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद 2023 भारतीय आवासीय क्षेत्र के लिए बेहतरीन रहा।उन्होंने कहा कि शीर्ष सात शहरों में घरों की बिक्री 2022 के पिछले उच्च स्तर को पार कर गई।
मुंबई नंबर वन
रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष सात शहरों में मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई। एमएमआर में बिक्री 40 प्रतिशत बढ़कर 1,53,870 इकाई रही, जो पिछले साल 1,09,730 इकाई थी। पुणे घरों की बिक्री 52 प्रतिशत बढ़कर 86,680 इकाई रही, जो पिछले साले 57,145 इकाई थी। दूसरे नंबर पर पुणे रहा।
दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बिक्री केवल तीन प्रतिशत बढ़कर 65,625 इकाई रही, पिछले साल यह 63,710 इकाई रही थी। बेंगलुरु में घरों की बिक्री पिछले साल 49,480 इकाइयों की तुलना में 29 प्रतिशत बढ़कर 63,980 इकाई रही। कोलकाता में बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 21,220 इकाई से 23,030 इकाई हो गई। चेन्नई में बिक्री पिछले कैलेंडर वर्ष में 16,100 इकाइयों से इस वर्ष 34 प्रतिशत बढ़कर 21,630 इकाई हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया के शेयरों की कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानिए क्यों बढ़े दाम
Home loan: पहली बार होम लोन लेने जा रहे हैं? याद रखें ये 5 बातें, साथ में ब्याज रेट भी जानें
Zomato QIP Issue: जोमैटो का QIP इश्यू खुला, जुटाएगी 8500 करोड़ रु, चेक करें फ्लोर प्राइस और डिस्काउंट
Reliance Jio Listing: कब लिस्टेड होगी मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो? जेफरीज को ये है उम्मीद
Shashi Ruia Death: एस्सार ग्रुप के को-फाउंडर शशि रुइया का 81 वर्ष की उम्र में निधन, छोटी से शुरुआत से बनाया था बड़ा साम्राज्य
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited