6 साल के टॉप पर घरों की डिमांड, हैदराबाद में सबसे ज्यादा बढ़ीं कीमतें, दिल्ली-NCR बिक्री में आगे
Housing Sales At The Six Year High:हैदराबाद में घरों की कीमतों में सालाना आधार पर सबसे ज्यादा 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई। आवासीय संपत्तियों की कीमतें कोलकाता में सात प्रतिशत, बेंगलुरु और मुंबई में छह-छह प्रतिशत, पुणे में पांच प्रतिशत, अहमदाबाद और दिल्ली-एनसीआर में चार-चार प्रतिशत और चेन्नई में तीन प्रतिशत बढ़ी।

घरों की मांग बढ़ी
Housing Sales At The Six Year High:देश के आठ प्रमुख शहरों में मजबूत मांग से जुलाई-सितंबर की तिमाही में घरों की बिक्री सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 82,612 इकाई पर पहुंच गई है। यह छह साल का तिमाही बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। इसके पहले पिछले साल समान अवधि में आठ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 73,691 इकाई रही थी। सबसे ज्यादा ग्रोथ पुणे और कोलकाता में आई हैं। वहीं कुल बिक्री के मामले में दिल्ली-एनसीआर सबसे आगे हैं। जहां पर बिक्री में 27 फीसदी का इजाफा हुआ है।
घरों के दाम में भी इजाफा
रिपोर्ट के अनुसार मांग के अनुरूप सभी बाजारों में सालाना आधार पर घरों के दाम भी बढ़े हैं।हैदराबाद में घरों की कीमतों में सालाना आधार पर सबसे ज्यादा 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई। आवासीय संपत्तियों की कीमतें कोलकाता में सात प्रतिशत, बेंगलुरु और मुंबई में छह-छह प्रतिशत, पुणे में पांच प्रतिशत, अहमदाबाद और दिल्ली-एनसीआर में चार-चार प्रतिशत और चेन्नई में तीन प्रतिशत बढ़ी।
नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा है कि घरों की बिक्री में तेजी जारी है और यह कई साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई है। मजबूत मांग को पूरा करने के लिए बिल्डर नई परियोजनाएं शुरू कर रहे हैं जिससे घरों की आपूर्ति भी मजबूत है। बिक्री के बेहतर आंकड़ों के बीच रियल एस्टेट बाजार की सेहत सुधर रही है।
जानें किस शहर में कितनी बिक्री
नाइट फ्रैंक इंडिया की बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि यह आंकड़ा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें तिमाही बिक्री छह साल के उच्चस्तर पर पहुंची है।आंकड़ों के अनुसार, जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान मुंबई में घरों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 22,308 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 21,450 इकाई थी।
दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री 11,014 इकाई से 27 प्रतिशत बढ़कर 13,981 इकाई हो गई।बेंगलुरु में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 13,013 इकाइयों से मामूली बढ़कर 13,169 इकाई हो गई, जबकि पुणे में बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 10,899 इकाइयों से 13,079 इकाई हो गई।हैदराबाद में घरों की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 7,900 इकाइयों से 8,325 इकाई हो गई और अहमदाबाद में यह छह प्रतिशत बढ़कर 3,887 इकाइयों से 4,108 इकाई हो गई।चेन्नई में बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 3,685 इकाइयों से 3,870 इकाइयों पर पहुंच गई, जबकि कोलकाता में बिक्री दोगुना से अधिक होकर 1,843 इकाइयों से 3,772 इकाइयों पर पहुंच गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Sambhv Steel IPO GMP: आईपीओ को मिला अच्छा रिस्पॉन्स, आज आखिरी दिन, जानें जीएमपी, शेयर प्राइस और अन्य डिटेल

Gold And Silver Price Today 27 June 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी का भाव, बढ़ी या घटी, जानें अपने शहर का भाव

Stock Market Today 27 June 2025: लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में खुले

Gold And Silver Price Today 26 June 2025: सोना-चांदी की कीमतों में बदलाव, बढ़ी या घटी, जानें अपने शहर का भाव

Stock Market Today: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन उछाल, सेंसेक्स 1000 अंक चढ़ा, निफ्टी 304 अंक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited